Zodiac Signs: अगले साल 3 राशि के जातकों पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा, आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति
धार्मिक मत है कि हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में सुखों का आगमन होता है। साथ ही सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं। ज्योतिष भी शनि दोष को करने के लिए हनुमान जी (Hanuman Ji Favorite zodiac signs) की पूजा करने की सलाह देते हैं। साधक मंगलवार के दिन राम परिवार संग पवनसुत हनुमान जी की पूजा करते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, साल 2025 कई राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है। वहीं, कई राशि के जातकों को जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कई बड़े ग्रह साल 2025 में राशि परिवर्तन करेंगे। इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से जातकों पर भाव अनुसार प्रभाव पड़ेगा। हालांकि, 3 राशि के जातकों पर हनुमान जी विशेष कृपा (Hanuman Ji Favorite zodiac signs) बरसेगी। उनकी कृपा से सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। साथ ही सभी बिगड़े काम बनेंगे। आइए, इन 3 राशियों के बारे में जानते हैं-
यह भी पढ़ें: अगले साल इन राशियों की बदलेगी फूटी किस्मत, धन से भर जाएगी तिजोरी
मेष राशि
नववर्ष मेष राशि के जातकों के लिए कई मायनों में शुभ साबित हो सकता है। हालांकि, आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। शनि की साढ़े साती भी शुरू होने वाली है। इस दौरान आपको विषम परिस्थिति से गुजरना पड़ सकता है। आपके आराध्य हनुमान जी हैं। अतः हनुमान जी की पूजा करें। साथ ही रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी की कृपा से कई बड़े काम साल 2025 में बन सकते हैं। रोजगार से जुड़े लोगों को सफलता मिल सकती है। कारोबार में भी तेजी देखने को मिल सकती है। अपनी वाणी और क्रोध पर कंट्रोल रखें। अनदेखी करने से नुकसान हो सकता है। धन प्राप्ति के योग बनेंगे। आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल 2025 बेहद शुभ रहने वाला है। इस राशि के जातकों को साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी। वहीं, मंगल देव की विशेष कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से कई रुके कार्य पूर्ण होंगे। जॉब संबंधी परेशानी दूर होगी। शनि की बाधा के चलते रुके कार्य में गति आएगी। विवाह के भी योग बन सकते हैं। रोजगार से जुड़े जातकों को सरकारी नौकरी में सफलता मिल सकती है। कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलेगी। नए कार्य का श्रीगणेश करना चाहते हैं, तो 29 मार्च के बाद शुभ तिथि पर कर सकते हैं। वाद-विवाद से दूर रहें। गुस्से पर कंट्रोल करना सीखें। जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है। रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें।
मकर राशि
अगले साल मकर राशि के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से सभी रुके कार्यों में तेजी आएगी। बिगड़े काम बनने लगेंगे। साढ़े साती से भी मकर राशि के जातकों को मुक्ति मिलेगी। इसके लिए साल 2025 मकर राशि के जातकों के लिए मंगलकारी रहने वाला है। कारोबार से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है। धन संबंधी परेशान दूर होगी। रोजगार से जुड़े लोगों को भी नए अवसर मिल सकते हैं। कार्य में प्रमोशन मिल सकता है। इस राशि में मंगल देव उच्च के होते हैं। इसके लिए साल 2025 में मकर राशि के जातकों पर मंगल देव की भी कृपा बरसेगी। उनकी कृपा से ऊर्जा का नवसंचार होगा। आत्मबल में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें: अगले साल इन राशियों की बदलेगी फूटी किस्मत, धन से भर जाएगी तिजोरी
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।