Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman Janmotsav 2025 Wishes: तुम रक्षक काहु को डरना…इन भक्तिमय संदेशों से दें हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 08:35 AM (IST)

    हनुमान जन्मोत्सव हर साल भावपूर्ण मनाया जाता है। इस दिन लोग वीर हनुमान जी की पूजा और कठिन व्रत रखते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima 2025) के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 12 अप्रैल यानी आज मनाया जा रहा है तो चलिए इस दिन को और भी खास बनाने के लिए अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देते हैं।

    Hero Image
    Hanuman Janmotsav 2025 Wishes: हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हनुमान जन्मोत्सव एक पावन अवसर है, जो भगवान हनुमान के जन्म का प्रतीक है। यह दिन भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस दिन वे भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस शुभ अवसर (Hanuman Janmotsav 2025) को और भी खास बनाने के लिए अपने प्रियजनों को यहां दिए गए भक्तिमय संदेश भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं (Hanuman Janmotsav 2025 Wishes In Hindi)

    • जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से आज जन्म दिवस है उस बलवान का, मंगलमय हो जन्मदिवस वीर हनुमान का, शुभ हनुमान जन्मोत्सव।
    • जय श्री राम, हनुमान जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर भगवान हनुमान आप पर अपनी कृपा बरसाएं और आपके जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से भर दें।
    • पवनपुत्र हनुमान की जय हो! इस शुभ दिन पर हम कामना करते हैं कि भगवान हनुमान आपको शक्ति, साहस और ज्ञान प्रदान करें, हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।
    • हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान हनुमान आपके सभी कष्टों को दूर करें और आपको सफलता के मार्ग पर ले जाएं।
    • बजरंगबली की कृपा से, आपके जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहें, हनुमान जन्मोत्सव की मंगलकामनाएं।
    • श्री हनुमान जी की असीम कृपा से, आपके सभी सपने साकार हों, हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।
    • हनुमान जी के आशीर्वाद से, आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आए, हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई।

    • जय हनुमान ज्ञान गुण सागर, जय कपीस तिहुं लोक उजागर, हनुमान जन्मोत्सव की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।
    • संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा, हनुमान जन्मोत्सव की मंगलमय शुभकामनाएं।
    • जिनके मन में श्री राम हैं, जिनके तन में हनुमान हैं, ऐसे शक्तिशाली भगवान को हमारा प्रणाम है, हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।
    • हनुमान जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, आपको हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।
    • हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है, दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है, हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।

    यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav पर बजरंगबली को राशि अनुसार अर्पित करें उनकी प्रिय चीजें, घर में होगा मां लक्ष्मी का वास

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।