Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman Janmotsav 2025 Upay: हनुमान जन्मोत्सव पर मांगलिक लोग करें ये आसान उपाय, अशुभ ग्रहों से मिलेगी राहत

    हनुमान जन्मोत्सव का दिन बहुत शुभ माना जाता है। यह दिन वीर हनुमान को समर्पित है। कहा जाता है कि इस दिन बड़े से बड़े संकट को आसानी से दूर किया जा सकता है। वहीं यहां मांगलिक लोगों के लिए कुछ उपाय (Hanuman Janmotsav 2025 Upay) बताए गए हैं जिन्हें करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होगी और जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी तो चलिए जानते हैं।

    By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Fri, 11 Apr 2025 09:22 AM (IST)
    Hero Image
    Hanuman Janmotsav 2025 Upay: हनुमान जन्मोत्सव पर करें ये उपाय।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हनुमान जन्मोत्सव एक शुभ अवसर है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी कुंडली में मंगल दोष है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी की पूजा करने से मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव धीरे-धीरे कम होते हैं। इस दिन (Hanuman Janmotsav 2025) हनुमान जी की पूजा करने से मांगलिक लोगों को विवाह संबंधी समस्याओं, तनाव और अन्य मुश्किलों से राहत मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमान जन्मोत्सव पर करें ये उपाय (Hanuman Janmotsav 2025 Upay)

    • हनुमान चालीसा का पाठ - हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है। यह पाठ न केवल मंगल दोष को शांत करता है, बल्कि नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करता है।
    • हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं - हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है। इस दिन उन्हें सिंदूर चढ़ाने से मंगल ग्रह की शांति होती है और जीवन में सकारात्मकता आती है।
    • बूंदी का भोग - हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाने से उनकी कृपा मिलती है। कहा जाता है कि इस दिन उन्हें बूंदी का भोग लगाने से मंगल दोष से भी राहत मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
    • इन चीजों का करें दान - हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान मंदिर में दान करना बहुत शुभ माना जाता है। आप अपनी क्षमता के अनुसार अन्न, वस्त्र या धन दान कर सकते हैं।
    • करें इन मंत्रों का जाप - हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से मानसिक शांति मिलती है और मंगल दोष का प्रभाव कम होता है। आप "ॐ हनुमते नमः" या "ॐ मंगलमूर्तये नमः" आदि मंत्रों का जाप कर सकते हैं।
    • लाल फूल चढ़ाएं - हनुमान जी को लाल फूल चढ़ाना बहुत शुभ होता है, क्योंकि लाल रंग मंगल ग्रह का प्रतीक है।
    • भावपूर्ण करें आरती - हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी की आरती करना बहुत शुभ माना जाता है। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं।

    रखें इन बातों का ध्यान

    • इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
    • तामसिक चीजों से दूर रहें।
    • इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें।

    यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav पर बजरंगबली जी के सामने जलाएं इस बत्ती का दीपक, होगा सभी संकटों का नाश

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।