Happy Hanuman Janmotsav 2022 : इन तस्वीरों और संदेशों को जरिए अपने प्रियजनों को दें हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
Happy Hanuman Janmotsav 2022 आज देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। आप भी आज विधि-विधान से पूजा करने के साथ इन संदेशों और तस्वीरों के जरिए अपने दोस्तों रिश्तेदारों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।

नई दिल्ली, Hanuman Janmoustav 2022: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन संकट मोचन हनुमान जी का जन्म हुआ था। आज के दिन भगवान हनुमान की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने का विधान है। माना जाता है कि आज पूजा करने से हर तरह के विघ्नों से छुटकारा मिल जाता है। संकट मोचन हनुमान जी की कृपा दृष्टि जिस भक्त के ऊपर पड़ जाती हैं तो उसे किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा करने के साथ-साथ इन तस्वीरों और संदेशों को अपने प्रियजनों को भेजकर उन्हें भी हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दें।
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जय हनुमान की,
आपको और आपके परिवार को हनुमान जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं
Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर बन रहा है खास संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और भोग
जला दी लंका रावण की, मां सीता को लाए तुम
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम
आओ अब आ भी जाओ ,पवन पुत्र हम आपको बुलाते
है अब आपकी दर्शन की आस
हनुमान जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं
Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जंयती और शनिवार का संयोग, शनिदेव को ऐसे करें प्रसन्न
करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हारा अभिनंदन
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं हरदम
चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
सूरज को पल में निगला
अंजनी के लाल मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
हे संकटमोचन हनुमान आपकी पूजा से हर बिगड़ा काम हो जाए पूरा
दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान होता है दूर
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं
Pic Credit- Instagram/vivekrai0043/hindurashtra1000/maheshchoudhary755/ravi_mens_kamalchowk
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।