Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hanuman Aarti: इन विशेष मंत्रों के साथ करें हनुमान जी की आरती, दूर होंगे सभी संकट

    By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi Dwivedi
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 07:00 AM (IST)

    Hanuman Ji Ki Aarti बजरंगबली की पूजा के लिए मंगलवार का दिन समर्पित है। इस विशेष दिन रामभक्त की पूजा करना बेहद शुभ माना गया है जो साधक समय अभाव या फिर स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों के चलते ज्यादा पूजा नहीं कर पाते हैं वो सिर्फ संचटमोचन की आरती (Hanuman Ji Ki Aarti) या फिर उनके मंत्रों का जाप कर सकते हैं जो बेहद कल्याणकारी है।

    Hero Image
    Hanuman Ji Ki Aarti- हनुमान जी की आरती

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Hanuman Aarti: सनातन धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो साधक संकट मोचन की पूजा करते हैं, उन्हें जीवन भर मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसे में हर किसी को श्रीराम भक्त हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए। बजरंगबली की पूजा के लिए मंगलवार का दिन समर्पित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस विशेष दिन रामभक्त की पूजा करना बेहद शुभ माना गया है, जो साधक समय अभाव या फिर स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों के चलते ज्यादा पूजा नहीं कर पाते हैं, वो सिर्फ संचटमोचन की आरती (Hanuman Ji Ki Aarti) या फिर उनके मंत्रों का जाप कर सकते हैं, जो बेहद कल्याणकारी है। तो चलिए यहां पढ़ते हैं हनुमानजी की सम्पूर्ण आरती।

    यह भी पढ़ें : Govardhan Puja 2023: गोवर्धन पूजा पर करें भगवान श्री कृष्ण के 108 नामों का जाप, बन जाएंगे बिगड़े काम

    ॥ श्री हनुमंत स्तुति ॥

    मनोजवं मारुत तुल्यवेगं,

    जितेन्द्रियं, बुद्धिमतां वरिष्ठम् ॥

    वातात्मजं वानरयुथ मुख्यं,

    श्रीरामदुतं शरणम प्रपद्धे ॥

    ॥ आरती ॥

    आरती कीजै हनुमान लला की ।

    दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥

    जाके बल से गिरवर काँपे ।

    रोग-दोष जाके निकट न झाँके ॥

    अंजनि पुत्र महा बलदाई ।

    संतन के प्रभु सदा सहाई ॥

    आरती कीजै हनुमान लला की ॥

    दे वीरा रघुनाथ पठाए ।

    लंका जारि सिया सुधि लाये ॥

    लंका सो कोट समुद्र सी खाई ।

    जात पवनसुत बार न लाई ॥

    आरती कीजै हनुमान लला की ॥

    लंका जारि असुर संहारे ।

    सियाराम जी के काज सँवारे ॥

    लक्ष्मण मुर्छित पड़े सकारे ।

    लाये संजिवन प्राण उबारे ॥

    आरती कीजै हनुमान लला की ॥

    पैठि पताल तोरि जमकारे ।

    अहिरावण की भुजा उखारे ॥

    बाईं भुजा असुर दल मारे ।

    दाहिने भुजा संतजन तारे ॥

    आरती कीजै हनुमान लला की ॥

    सुर-नर-मुनि जन आरती उतरें ।

    जय जय जय हनुमान उचारें ॥

    कंचन थार कपूर लौ छाई ।

    आरती करत अंजना माई ॥

    आरती कीजै हनुमान लला की ॥

    जो हनुमानजी की आरती गावे ।

    बसहिं बैकुंठ परम पद पावे ॥

    लंक विध्वंस किये रघुराई ।

    तुलसीदास स्वामी कीर्ति गाई ॥

    आरती कीजै हनुमान लला की ।

    दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥

    ॥ इति संपूर्णंम् ॥

    स्वास्थ्य सुरक्षा मंत्र

    नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा

    संकट दूर करने का मंत्र

    ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

    मनोकामना पूर्ण करने का मंत्र

    ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

    यह भी पढ़ें : Bhai Dooj 2023: भाई दूज पर इन बातों को न करें अनदेखा, इस विधि से लगाएं टीका

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'