नई दिल्ली, Guru Purnima 2022: आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम से जानते हैं। इसके साथ ही आज के दिन महाभारत और पुराणों के रचयिता महर्षि वेदव्यासजी का जन्म हुआ था। इस साल गुरु पूर्णिमा पर 9 शुभ योग बन रहे हैं। इस योग में लक्ष्मी पूजन के साथ-साथ इन उपायों को करना होगा शुभ। जानिए गुरु पूर्णिमा के दिन बनने वाले राजयोग के बारे में और कौन से उपाय करने से तरक्की के साथ होगा धन लाभ।

गुरु पूर्णिमा का शुभ  मुहूर्त

गुरु पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 13 जुलाई को सुबह 4 बजकर 1 मिनट से शुरू

गुरु पूर्णिमा तिथि समाप्त- 14 जुलाई रात 12 बजकर 6 मिनट तक

इंद्र योग-  12 जुलाई शाम 4 बजकर 59 मिनट से 13 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट तक

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र - 13 जुलाई सुबह 2 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर रात 11 बजकर 18 मिनट तक

गुरु पूर्णिमा पर बन रहा राजयोग

इस साल गुरु पूर्णिमा में राजयोग बन रहा है। गुरु पूर्णिमा के दिन रूचक, भद्र, हंस और शश नाम के चार विशेष योग बन रहे हैं। इन सभी योग को राजयोग कहा गया है। ज्योतिष गणना के अनुसार, इस साल गुरु पूर्णिमा के दिन ग्रह-नक्षत्रों का खास संयोग बन रहा है। इस दिन मिथुन राशि में गुरु, मंगल, बुध और शनि की युति होने वाली है। जहां सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग, मंगल के मेष राशि में होने से रुचक योग, गुरु के मीन राशि में होने से केंद्र में हंस योग, बुध के मिथुन में गोचर करने के कारण भद्र योग और शनिदेव के मकर राशि में होने के कारण शश योग जैसे शुभ योग बन रहे हैं।

गुरु पूर्णिमा में ये उपाय करना होगा शुभ

गुरु ग्रह मजबूत करने के लिए

गुरु पूर्णिमा के दिन कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरु पूजन करना चाहिए। इससे हर तरह के दोषों से निजात मिल जाएगा।

कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए बृहस्पति मंत्र 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः' का जाप 11, 21 या अपनी योग्यता के अनुसार कर लें।

पैसों की तंगी दूर करने के लिए

पैसों की तंगी से छुटकारा पाने के लिए  गुरु पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की जड़ों में तांबे के लोटे में जल लेकर थोड़ी सी शक्कर मिला चढ़ा दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी।

तरक्की के लिए

तरक्की के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन  किसी गरीब या जरूरतमंद को पीली वस्तुएं जैसे चने की दाल, बेसन, पीले वस्त्र, पीले रंग की मिठाई, गुड़ आदि का दान करना शुभ होगा।

बिगड़े हुए कार्य बनाने के लिए

बिगड़े हुए कार्य बनाने के लिए गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान श्री कृष्ण के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके साथ ही गीता का पाठ करें। इससे लाभ मिलेगा।

Pic Credit- Instagram

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

  

Edited By: Shivani Singh