Guru Grah Upay: कुंडली में कमजोर गुरु ग्रह को इन आसान उपायों से करें मजबूत
Guru Grah Upay ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रहों का प्रभाव राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। बता दें कि कुंडली में गुरु ग्रह की कमजोर स्थिति होने के कारण जातक को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Guru Grah Upay: ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह का विशेष महत्व है। किसी जातक की कुंडली में यदि गुरु कमजोर स्थिति में होते हैं तो उसे कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बता दें का ग्रहों का प्रभाव सभी 12 राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। जिस जातक की कुंडली में ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं, उन्हें सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है। वहीं, जिस जातक की कुंडली में ग्रह कमजोर स्थिति में होते हैं, उन्हें आर्थिक, शारीरिक और अन्य कई मोर्चे पर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक ग्रह है देव गुरु बृहस्पति। आइए जानते हैं, गुरु ग्रह को मजबूत करने के कुछ आसान उपाय।
गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए करें यह कार्य
-
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए जातक को गुरुवार के दिन व्रत अवश्य रखना चाहिए। इस दिन पीले रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए और पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से गुरु मजबूत स्थिति में आते हैं।
कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए प्रत्येक दिन खासकर गुरुवार के दिन 'ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः' इस मंत्र का जाप 3, 5 या 16 माला अवश्य करें। ऐसा करने से जातक पर गुरु ग्रह की कृपा दृष्टि बनी रहती है। साथ ही जातक 'ॐ बृं बृहस्पतये नमः।। ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।। ॐ ह्रीं नमः। ॐ ह्रां आं क्षंयों सः ।।' इन मंत्रों का भी जाप कर सकते हैं।
ज्योतिष विद्वान बताते हैं कि जिस जातक की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर स्थिति में होते हैं, उन्हें विवाह में देरी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जातक को गुरुवार के दिन व्रत रखना चाहिए और इस दिन भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना करनी चाहिए। साथ ही ज्योतिष सलाह के बाद पुखराज धारण करना चाहिए।
कमजोर ग्रहों की शांति के लिए दान को सबसे उपयोगी उपाय माना गया है। इसलिए गुरु ग्रह की शांति के लिए गरीबों को धन, वस्त्र और अन्न का दान अवश्य करें। ऐसा करने से जातक को बहुत लाभ मिलता है और जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं। साथ ही गुरु ग्रह की मजबूती के लिए केसर के दान को भी बहुत उपयोगी माना गया है।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।