Guru Gochar 2023: मेष राशि में होने जा रही है चार ग्रहों की युति, इन राशियों को मिलगा चतुर्ग्रही योग से लाभ
Guru Gochar 2023 ज्योतिष विज्ञान में समय-समय पर ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं जिसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। बता दें कि जल्द ही सूर्य और गुरु ग्रह के गोचर के कारण मेष राशि में चतुर्ग्रही योग का संयोग बनेगा।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Guru and Surya Gochar 2023, Chaturgrahi Yog in Mesh: ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सभी ग्रह एक अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में मेष राशि में चार ग्रहों की युति होने जा रही है। पंचांग के अनुसार, 14 अप्रैल को सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करेंगे और फिर 22 अप्रैल को गुरु ग्रह बृहस्पति मेष राशि में प्रवेश करेंगे। आपको बता दें कि इस राशि में पहले से ही राहु और बुध ग्रह उपस्थित हैं। ऐसे में 22 अप्रैल को मेष राशि में चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है।
सूर्य और गुरु द्वारा किए गए राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से प्रभाव पड़ेगा। लेकिन 22 अप्रैल को बनने जा रहे चतुर्ग्रही योग के कारण 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके जीवन में कई सकारात्मक बदलाव आएंगे और उन्हें धन व कार्यक्षेत्र में उन्नति का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आइए जानते हैं किन राशियों को मिलेगा चतुर्ग्रही योग से लाभ।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग बहुत ही शुभ माना जा रहा है। इस दौरान व्यक्तित्व में निखार आएगा, साथ ही उर्जा में वृद्धि महसूस करेंगे। लक्ष्य प्राप्ति के लिए भी यह समय सबसे अच्छा है। जो लोग विवाह के लिए योग्य साथी ढूंढ रहे हैं, उन्हें भी नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। साझेदारी से किया गया व्यापार भी सफलता की ओर बढ़ेगा। नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग अत्यंत सिद्ध साबित हो रहा है। इस अवधि में रोग से मुक्ति प्राप्त होगी, साथ ही कार्यक्षेत्र में उन्नति के संकेत मिल रहे हैं। कौशल और बुद्धिमानी से किए गए काम के लिए बड़े अधिकारी वह सहकर्मियों से सराहना प्राप्त हो सकती है। इस दौरान शोध से जुड़े जातकों को नई सफलता प्राप्त हो सकती है।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग शुभ माना जा रहा है। इस दौरान संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं ज्ञान और कौशल के विस्तार पर जातक का ध्यान अधिक केंद्रित रह सकता है। इच्छापूर्ति के भी योग बन रहे हैं। साथ ही जो लोग अध्यात्म, धर्म या ज्योतिष से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उनके लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा, इसके संकेत मिल रहे हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।