Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganpati Visarjan 2021 Wishes: अनंत चतुर्दशी पर करें गणपति विसर्जन और भेजें प्रियजनों को शुभकामना संदेश

    Ganpati Visarjan 2021 Wishes अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है और अगले बरस उनके फिर आने की कामना की जाती हैं। मंगलमूर्ति भगवान गणेश की शुभकामनाओं के संदेश भेजकर आप भी भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करें.....

    By Jeetesh KumarEdited By: Updated: Sun, 19 Sep 2021 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    अनंत चतुर्दशी पर करें गणपति विसर्जन और भेजें प्रियजनों को शुभकामना संदेश

    Ganpati Visarjan 2021 Wishes: अनंत चतुर्दशी का पर्व भगवान विष्णु और गणपति बप्पा के पूजन को विशेष रूप से समर्पित है। इस दिन भगवान गणेश के दस दिनों के गणेशोत्सव का समापन होता है। अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा की मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है और अगले बरस उनके फिर आने की कामना की जाती हैं। गणपति बप्पा के जयघोष और मंत्रों के बीच ढोल, ताशे और नगाढ़े बजाते हुए बहते हुए जल में गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने का विधान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो लोग अपने घरों में प्रतिमा का विसर्जन कर रहे हो उन्हें इस जल को बाद में गमलों या क्यारी में ड़ाल देना चाहिए। मान्यता है कि भगवान गणेश अपने साथ हमारे सारे दुख और कष्ट लेकर जाते हैं तथा सुख और सौभाग्य से हमारा घर भर जाते हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन मंगलमूर्ति भगवान गणेश की शुभकामनाओं के संदेश भेजकर आप भी भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करें.....

    अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

    1. गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया।

    विघ्नहर्ता आपके सभी संकटों को दूर करें और आपको सुख-समृद्धि प्रदान करें।

    Happy Anant Chaturdashi 2021

    2. एक, दो, तीन, चार, गणपति की जय जयकार।

    पांच, छः, सात, आठ, गणपति हैं सबके साथ।

    अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं।

    3. रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,

    दीन-दुखियों के हो भाग्य विधाता,

    आप ही हैं विघ्न विनाशक,

    आप ही हैं सबके संकट नाशक।

    अनंत चतुर्दशी 2021 की बहुत-बहुत बधाई।

    4. गणपति का रूप निराला है,

    चेहरा कितना भोला भाला है,

    जिस पर भी आता है कोई संकट,

    उसे इन्हीं ने तो संभाला है।

    हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2021

    5. जमीन पर आकाश झूम के बरसे

    आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे

    भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना है

    आप खुशी के लिए नहीं,खुशी आपके लिए तरसे

    अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं।

    6. आपका सुख गणेश जी के पेट जैसा बड़ा हो,

    आपका जीवन गणपति की सूंड जैसा लंबा हो,

    आपका विवेक विघ्नहर्ता जैसा तीव्र हो,

    आपके बोल मोदक जैसे मीठे हों।

    Happy Anant Chaturdashi 2021

    7. ऊँ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।

    गणपति बप्पा आप अगले बरस फिर आना।

    हैप्पी अनंत चतुर्दशी 2021.

    8. गं गणपतये नमः।

    गणपती बाप्पा मोरया,

    पुढच्या वर्षी लवकर या।

    Happy Anant Chaturdashi 2021

    गणेश जी आपके सभी संकटों को दूर कर के, सुख और सौभाग्य प्रदान करते हैं। इसलिए भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता भी कहा जाता है। अनंत चतुर्दशी के इन शुभकामना संदेशों को एसएमएस, व्हाट्स ऐप और फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं।

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'