Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 मई को गंगा दशहरा एवं 29 मई को है निर्जला एकादशी

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Mon, 25 May 2015 02:36 PM (IST)

    गंगा दशहरा स्नान एवं निर्जला एकादशी स्नान पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पर्व के लिए शहर को बारह जोन एवं 42 सेक्टर में बांटा है। वहीं पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डीआइजी मुख्यालय से पुलिस बल की मांग

    Hero Image

    हरिद्वार गंगा दशहरा स्नान एवं निर्जला एकादशी स्नान पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पर्व के लिए शहर को बारह जोन एवं 42 सेक्टर में बांटा है। वहीं पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने डीआइजी मुख्यालय से पुलिस बल की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 मई को गंगा दशहरा है, जबकि 29 मई को निर्जला एकादशी है। गंगा दशहरा स्नान के जेठ महीने में पड़ने, स्कूल व कॉलेजों के अवकाश होने एवं यात्र सीजन होने के चलते पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने स्नान संपन्न कराने के लिए क्षेत्र को बारह जोन व 42 सेक्टर में बांटा है। प्रत्येक जोन में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को प्रभारी जोन व प्रत्येक सेक्टर में निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं एसएसआइ स्तर के अधिकारी को सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया है।

    एसएसपी ने पार्किंग के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भीड़ नियंत्रण करने के लिए यातायात योजना एवं डायवर्जन प्लान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसएसपी ने डीआइजी मुख्यालय को पत्र लिखकर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है। एसएसपी ने बताया कि सात पुलिस उपाधीक्षक, दस निरीक्षक, 80 उपनिरीक्षक, 10 महिला उपनिरीक्षक, 60 मुख्य आरक्षी, 300 आरक्षी, 50 महिला आरक्षी, 4 टीएसआइ, 10 हेड कांस्टेबल यातायात, 60 कांस्टेबल यातायात, दो बम डिस्पोजल टीम एवं पांच पीएसी कंपनी की मांग की गई है। बताया कि एसपी सिटी सुरजीत सिंह पंवार को संपूर्ण व्यवस्था के लिए प्रभारी बनाया गया है