Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Utsav: छत्रपति शिवाजी के इस किले में ऐसे मनाया जाता है गणेश महोत्सव, जानिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 12:53 PM (IST)

    छत्रपति शिवाजी के कोलाबा किला में बड़ी भव्यता के साथ गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) मनाया जाता है। इस आयोजन में भक्त ढोल-ताशों नृत्य और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों में लीन रहते हैं। वहीं इस मंदिर और उत्सव को लेकर ऐसा माना जाता है कि यहां जीवन के सभी विघ्नों का नाश होता है। यही वजह है कि यहां श्रद्धालु बप्पा के दर्शन के लिए भारी मात्रा में आते हैं।

    Hero Image
    Ganesh Utsav: भव्यता के साथ मनाया जाता है गणेश उत्सव

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Ganesh Utsav: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को सभी देवी-देवताओं में प्रथम स्थान प्राप्त है। किसी भी शुभ और मांगलिक कार्य शुरू करने से पहले बप्पा की पूजा करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि जो साधक भगवान गणेश की भाव के साथ पूजा करते हैं, उनके किसी भी कार्य में आ रही बाधा दूर हो जाती है। साथ ही जीवन शुभता की ओर आगे बढ़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम छत्रपति शिवाजी के कोलाबा किला में होने वाले गणेश उत्सव के बारे में जानेंगे, जिसकी चर्चा चारों तरफ रहती है।  

    किले से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

    कोलाबा किला एक प्राचीन सैन्य किला है, जो महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में समुद्र तट पर स्थित है। यह छत्रपति शिवाजी महाराज के शासनकाल में प्रमुख नौसैनिक स्थान था। ऐसा कहा जाता है कि इसका निर्माण 1680 में शुरू हुआ था और इसमें आए दिन लंबे समय तक कुछ न कुछ बदलाव व कार्य होते रहते थे। किले की नक्काशी आज भी हर किसी का दिल जीत लेती है। वहीं, खारे पानी के समुद्र में होने के बावजूद इसमें साफ पानी के भी स्रोत हैं, जो लोगों को हैरान करते हैं।

    भव्यता के साथ मनाया जाता है गणेश उत्सव

    इस किले के तीन ऐतिहासिक मंदिर गणेश, पद्मावती और महिषासुर मंदिर बेहद प्रसिद्ध हैं, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। वहीं, गणेश मंदिर में बड़ी भव्यता के साथ गणेश महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारी संख्या में लोग आते हैं। इस जश्न में लोग ढोल-ताशों, नृत्य और 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों में लीन रहते हैं।

    इस मंदिर और उत्सव को लेकर ऐसा कहा जाता है कि यहां जीवन के सभी विघ्नों का नाश होता है। यह भी एक वजह है कि यहां श्रद्धालु बप्पा के दर्शन के लिए भारी मात्रा में जुटते हैं।

    यह भी पढ़ें: Amalaki Ekadashi 2024: आमलकी एकादशी पर आंवले से जुड़े करें ये उपाय, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशियों की बहार

    डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।