Ganesh ji ki Priya Rashi इन राशियों पर सदैव बनी रहती है विघ्नहर्ता भगवान गणेश की कृपा
Ganesh ji ki Priya Rashi हिन्दू धर्म में गणेश जी को प्रथम देवता के रूप में पूजा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री गणेश की उपासना करने से सभी कष्ट और संकट दूर हो जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान गणेश को तीन राशियां सर्वाधिक प्रिय है और इन राशियों पर गणपति जी की कृपा सदैव बनी रहती है। आइए जानते हैं गणपति जी की प्रिय राशियां।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । Ganesh Ji Favourite Zodiac Signs: सनातन धर्म में भगवान गणेश की उपासना प्रथम देवता के रूप में की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान गणेश की उपासना करने से सभी कष्ट और दुःख दूर हो जाते हैं, साथ ही साधकों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ज्योतिष शास्त्र में भगवान गणेश की महीमा को विस्तार से बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान गणेश की उपासना करने से कई प्रकार के ग्रह दोष दूर हो जाते हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि भगवान श्री गणेश को तीन राशियां सर्वाधिक प्रिय हैं, और इनपर गणपति जी की कृपा बनी रहती है। आइए जानते हैं, किन राशियों पर बनी रहती है गणेश जी की कृपा?
मेष राशि
भगवान गणेश जी की प्रिय राशियों में मेष राशि का नाम लिया जाता है। इन पर गणपति जी की कृपा सदैव बनी रहती है। गणेश जी की कृपा से जातकों को सफल और बुद्धिमान होने का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही जीवन में यदि कठिन समय आता भी है तो समय के साथ विघ्न दूर हो जाते हैं। मेष राशि के जातक, गणेश वन्दना का पाठ करें और पूजा में दूर्वा की 21 गांठ अर्पित करें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि का नाम भी भगवान गणेश जी की प्रिय राशियों में लिया जाता है। गणपति जी के आशीर्वाद से इन राशियों को कार्यक्षेत्र व शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। साथ ही इनका व्यक्तिव भी बहुत प्रभावशाली होता है, जिसका असर निजी जीवन पर भी सकारात्मक रूप से पड़ता है। मिथुन राशि के जातकों को प्रत्येक बुधवार के दिन गणेश जी पूजा-अर्चना करनी चाहिए और बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए।
मकर राशि
मकर राशि के जातक भी भगवान श्री गणेश जी की प्रिय राशियों में आते हैं। इस राशि के लोग परिश्रमी होते हैं और ईमानदारी व लगन से अपना कार्य पूरा करते हैं। इनके भीतर हार न मानने की एक प्रभावशाली आदत होती है। इसी कारणों से कार्यक्षेत्र में इस राशि के जातक सफलता प्राप्त करते हैं। मकर राशि के जातकों को बुधवार और चतुर्थी तिथि के दिन गणेश मन्दिर में दर्शन करना चाहिए और गणेश चालीसा का पाठ करना चाहिए।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।