Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर इस तरह करें गणपति बप्पा की पूजा, आय और सौभाग्य में होगी वृद्धि
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर भगवान गणेश को समर्पित मंदिरों में गणपति बप्पा की विशेष पूजा-आरती की जाती है। साथ ही देव दर्शन हेतु पूरी व्यवस्था की जाती है। धार्मिक मत है कि भगवान गणेश के दर्शन मात्र से सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर वर्ष भाद्रपद माह में गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व भगवान गणेश को समर्पित होता है। सनातन शास्त्रों में वर्णित है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का अवतरण हुआ है। अतः हर वर्ष भाद्रपद माह में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। इस शुभ अवसर पर गणपति बप्पा की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साधक अपने घरों पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर गणपति बप्पा की पूजा करते हैं। धार्मिक मत है कि भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। अगर आप भी गणपति बप्पा (Ganesh Chaturthi 2024) की कृपा पाना चाहते हैं, तो गणेश चतुर्थी पर राशि अनुसार पूजा करें। इस समय भगवान गणेश को ये चीजें अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर दुर्लभ भद्रावास योग का हो रहा है निर्माण, दूर होंगे सभी दुख एवं कष्ट
अर्पित करें ये चीजें
- मेष राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर पूजा के समय गणपति बप्पा को सिंदूर अर्पित करें।
- वृषभ राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को मोदक अर्पित करें।
- मिथुन राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर पूजा के समय गणपति बप्पा को दूर्वा अर्पित करें।
- कर्क राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर पूजा के समय भगवान गणेश को सफेद रंग का मोदक अर्पित करें।
- सिंह राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को लाल रंग का फूल अर्पित करें।
- कन्या राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर पूजा के समय भगवान गणेश को हरे रंग का वस्त्र अर्पित करें।
- तुला राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को गुड़ के मोदक अर्पित करें।
- वृश्चिक राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को लाल रंग का वस्त्र अर्पित करें।
- धनु राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर पूजा के दौरान गणपति बप्पा को पीले रंग का वस्त्र अर्पित करें।
- मकर राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर पूजा के दौरान भगवान गणेश को शमी पत्र अर्पित करें।
- कुंभ राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को पान के पत्ते, सुपारी एवं जनेऊ अर्पित करें।
- मीन राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को पीले रंग के फूल, फल, मोदक अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: इस मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन मात्र से दूर हो जाते हैं सभी कष्ट, बाल गंगाधर से जुड़ा है कनेक्शन
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।