Ganesh Chaturthi Daan: गणेश चतुर्थी पर करें इन चीजों का दान, बदल जाएगी फूटी किस्मत
धार्मिक मत है कि भगवान गणेश की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में वृ्द्धि होती है। साथ ही धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है। भगवान गणेश की पूजा आदिकाल से की जा रही है। इस शुभ तिथि पर भगवान गणेश के निमित्त व्रत-उपवास भी रखा जाता है। वहीं पूजा संपन्न होने के बाद साधक दान-पुण्य (Ganesh Chaturthi Daan) भी करते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, 07 सितंबर को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) है। यह पर्व हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का अवतरण हुआ है। इस शुभ तिथि पर भक्ति भाव से भगवान गणेश की पूजा की जाती है। साधक मनचाहा वर पाने के लिए गणेश चतुर्थी पर व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मत है कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में सुखों का आगमन होता है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं। अतः साधक श्रद्धाभाव से भगवान गणेश की पूजा करते हैं। अगर आप भी भगवान गणेश की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो गणेश चतुर्थी तिथि पर पूजा के पश्चात इन चीजों का दान अवश्य करें।
गणेश चतुर्थी दान (Ganesh Chaturthi 2024 Daan)
- मेष राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर लाल रंग के वस्त्र का दान करें।
- वृषभ राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर सफेद रंग के वस्त्र का दान करें।
- मिथुन राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर तुलसी के पौधे का दान करें।
- कर्क राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर चावल, नमक और चीनी का दान करें।
- सिंह राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर गेहूं और शहद दान करें।
- कन्या राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर मोदक और मिठाई का दान करें।
- तुला राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर लोगों के मध्य मोदक वितरित करें।
- वृश्चिक राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर मूंगफली, गेहूं और शहद का दान करें।
- धनु राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर शमी के पौधे का दान करें।
- मकर राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर मोतीचूर के लड्डू का दान करें।
- कुंभ राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा जी की प्रतिमा भेंट करें।
- मीन राशि के जातक गणेश चतुर्थी पर पीले रंग के वस्त्र और केले का दान करें।
यह भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर दुर्लभ भद्रावास योग का हो रहा है निर्माण, दूर होंगे सभी दुख एवं कष्ट
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।