Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2023: कब से हो रहा है गणेश उत्सव का शुभारंभ? जानिए तिथि, स्थापना मुहूर्त और विधि

    By Shantanoo MishraEdited By: Shantanoo Mishra
    Updated: Fri, 28 Jul 2023 11:42 AM (IST)

    Ganesh Utsav 2023 हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल की चतुर्थी से देशभर में गणेश चतुर्थी पर्व का शुभारंभ हो जाता है। यह पर्व मुख्य रूप से 10 दिनों तक चलता है। इस दौरान भक्त बप्पा को अपने घर लाते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदा कर देते हैं। आइए जानते हैं वर्ष 2023 में कब मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी पर्व मुहूर्त और स्थापना विधि।

    Hero Image
    Ganesh Chaturthi 2023 Date- कब से हो रहा है गणेश चतुर्थी पर्व का शुभारंभ?

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । Ganesh Chaturthi 2023 Date: सनातन धर्म में 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव पर्व का विशेष महत्व है। बता दें कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश उत्सव का शुभारंभ हो जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन भक्त ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा को घर पर लेकर आते हैं और विधिवत उपासना करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर्व को भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के भगवान गणेश का जन्म हुआ था। 10 दिनों तक धूम-धाम से गणेश उत्सव को मनाने के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदा कर दिया जाता है। आइए जानते हैं, वर्ष 2023 में कब मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी पर्व, तिथि और शुभ मुहूर्त?

    गणेश चतुर्थी 2023 तिथि कब है?

    हिन्दू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल की चतुर्थी की शुरुआत, 18 सितंबर दोपहर 02 बजकर 09 मिनट से होगी और 19 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 13 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। उदया तिथि के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर्व 19 सितंबर 2023, मंगलवार के दिन से मनाया जाएगा।

    Adhik Maas 2023: अधिक मास की पूर्णिमा के दिन करें ये विशेष उपाय, माता लक्ष्मी के साथ मिलेगी श्री हरि की कृपा

    गणेश चतुर्थी 2023 पूजा मुहूर्त कब?

    पंचांग में बताया गया है कि गणेश चतुर्थी के दिन मध्याह्न पूजा मुहूर्त सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजकर 26 मिनट के बीच रहेगा। वहीं इस विशेष दिन पर रवि योग का निर्माण हो रहा है जो सुबह 06 बजकर 08 मिनट से दोपहर 03 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इसके साथ इस दिन स्वाती नक्षत्र का निर्माण हो रहा है जो दोपहर 03 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।

    गणेश चतुर्थी 2023 पूजा विधि क्या?

    • गणेश चतुर्थी पर्व के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान करें और पूजा स्थल की साफ-सफाई करें।

    • इसके बाद भगवान गणेश की विधिवत उपासना करें।

    • फिर शुभ मुहूर्त में पूजा की चौकी पर पीला या लाल कपड़ा बिछाएं और मंत्रोंच्चारण के साथ भगवान गणेश को स्थापित करें।

    • इसके बाद भगवान गणेश को हल्दी, चंदन, सिंदूर, रोली, मौली, दूर्वा, फल, फूल और माला अर्पित करें।

    • भोग के रूप में भगवान गणेश को मोदक या लड्डू अर्पित करें और अंत में आरती के साथ पूजा संपन्न करें।

    Monthly Vrat Tyohar August 2023: अगस्त में मनाया जाएगा नाग पंचमी और रक्षाबंधन, पढ़िए मासिक व्रत-त्योहार सूची

    डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहे।

    अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    हिन्दू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी पर्व 19 सितंबर 2023, मंगलवार के दिन से मनाया जाएगा।

    शास्त्रों में यह विदित है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में भगवान गणेश का जन्म हुआ था।

    गणेश चतुर्थी पर्व भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इन दस दिनों में भगवान गणेश की उपासना करने से साधक को बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है।