Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganesh Chaturthi 2020: मूर्ति स्थापना से पूर्व कर लें ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग, तभी कर पाएंगे गणपति विसर्जन

    By Kartikey TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 19 Aug 2020 12:51 PM (IST)

    Ganesh Chaturthi 2020 कोरोना काल में यदि आप अपने घर पर गणपति बप्पा को लाना चाहते हैं और विधि विधान से पूजा करना चाहते हैं तो उससे पहले एक काम जरूर कर लें।

    Ganesh Chaturthi 2020: मूर्ति स्थापना से पूर्व कर लें ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग, तभी कर पाएंगे गणपति विसर्जन

    Ganesh Chaturthi 2020: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी 22 अगस्त दिन शनिवार को गणेश चतुर्थी है। इस दिन से ही 10 दिवसीय गणेश जन्मोत्सव प्रारंभ हो जाएगा। हालांकि 10 दिनों के गणपति के लिए 01 सितंबर को विसर्जन की तिथि तय है। लेकिन कुछ लोग एक, डेढ़, तीन, पांच, सात और नौ दिनों के लिए गणपति स्थापित करते हैं। ऐसे में वे अपने निर्धारित समय पर मूर्ति ​विसर्जन करते हैं और उनके विसर्जन का समय अलग-अलग होता है। कोरोना काल में यदि आप अपने घर पर गणपति बप्पा को लाना चाहते हैं और विधि विधान से पूजा करना चाहते हैं तो उससे पहले एक काम जरूर कर लें। महाराष्ट्र में रहने वाले लोग गणपित विसर्जन के लिए ऑनलाइन बुकिंग के जरिए अपना समय बुक करा लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणपति के समय महाराष्ट्र में सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न हो, इसके लिए प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करने की व्यवस्था कर रही है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) गणेशोत्सव मंडलों और नागरिकों को मूर्ति विसर्जन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करना अनिवार्य किया है। बीएमसी ने इसके लिए एक वेबसाइट भी शुरू की है। बीएमसी ने कोरोना काल में लोगों के ज्यादा एकत्र न होने और सही तरीके से गणेश विसर्जन के लिए यह व्यवस्था प्रारंभ की है।

    इसके अलावा वसई-विरार और ठाणे की नगरपालिकाओं ने भी गणपति विसर्जन के लिए एक तय मानक प्रक्रिया का निर्धारण किया है। भक्त गण अपने वार्ड से मूर्ति विसर्जन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करा सकेंगे।

    गणेश चतुर्थी मुहूर्त

    भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी का प्रारंभ 21 अगस्त की रात 11:02 बजे हो रहा है, जो 22 अगस्त दिन शनिवार को शाम 07:57 बजे तक है। गणेश चतुर्थी की पूजा दोपहर में होगी। दिन में 11:06 बजे से दोपहर 01:42 बजे के बीच गणपति स्थापना और पूजा कर लें। इसके बाद अपने तय समय के अनुसार गणपति को सहर्ष विदा करें और उनका विधि पूर्वक विसर्जन कर दें।

    कोरोना महामारी के समय आपको भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सरकार के तय नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner