नई दिल्ली, Gajlaxmi Yoga 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी ग्रह या नक्षत्र की स्थिति में परिवर्तन होता है, तो इसका शुभ या फिर अशुभ असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। इस साल शनि, गुरु सहित कई बड़े ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं। इन ग्रहों के परिवर्तन से कई अद्भुत योग भी बन रहे हैं। ऐसे ही गुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन करने से गजलक्ष्मी योग बन रहा है। जानिए गजलक्ष्मी योग से किन राशियों को मिलेगा लाभ।

कब बन रहा है गजलक्ष्मी योग?

गुरु मार्गी अवस्था में ही 21 अप्रैल 2023 को रात 08 बजकर 43 मिनट पर मीन से मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही चंद्रमा भी इसी राशि में विराजमान रहेंगे। ऐसे में गुरु और चंद्र के साथ होने से गजलक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है।

गजलक्ष्मी योग 2023 से इन्हें मिलेगा लाभ

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को गजलक्ष्मी योग बनने से बहुत लाभ मिलेगा। इस राशि के जातकों के जीवन में पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता हासिल होगी। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएगी और संतान की ओर से भी कोई शुभ समाचार मिलेगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों की हाल में ही शनि की ढैय्या समाप्त हुआ है। ऐसे में गुरु बृहस्पति ढेर सारी खुशियां लेकर आने लासा है। ऐसे में इस राशि के जातकों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। इसके साथ ही आय के नए स्तोत्र खुलेंगे। वैवाहिक जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी। विवाह के योग लोगों को शादी का प्रस्ताव आ सकता है।

धनु राशि

इस राशि में शनि की साढ़े साती का प्रभाव खत्म होने वाला है। ऐसे में गजलक्ष्मी योग इस राशि के जातकों के लिए काफी खास है। आर्थिक स्थिति में सुधार होने के साथ-साथ लव लाइफ अच्छे से बीतेगी। यात्रा का भी योग बन रहा है। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Edited By: Shivani Singh