Shukrawar Ke Upay: पार्टनर से है अनबन… वैवाहिक जीवन में नहीं मिल रही खुशी, शुक्रवार को करें ये उपाय
Shukrawar Ke Upay अगर आपकी मैरिड लाइफ ठीक नहीं चल रही है। अगर पार्टनर के साथ इमोशनल बॉन्डिंग कम हो रही है या खत्म हो रही है तो समझ लीजिए कि आपको प्रेम सुंदरता और आकर्षण के ग्रह शुक्र का आशीर्वाद नहीं मिल रहा है। शुक्रवार के दिन कुछ उपाय करने से आपकी जिंदगी में बड़े बदलाव आ सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। बिना किसी वजह के पार्टनर से साथ कहासुनी हो रही है। वैवाहिक जीवन में खटास आ रही है और हंसी खुशी गायब हो गई है। संभव है कि आपको शुक्र ग्रह का आशीर्वाद नहीं मिल रहा हो, क्योंकि यही ग्रह प्रेम का कारक है।
ज्योतिष में प्रेम के लिए शुक्र ग्रह को महत्वपूर्ण माना जाता है। किसी व्यक्ति को कितना प्रेम और सुख मिलेगा, वह कुंडली में इस ग्रह की दशा पर निर्भर करता है। यदि शुक्र ग्रह अस्त हो, वक्री हो, शत्रु क्षेत्री हो या खराब जगह पर बैठ गया हो, तो जीवन में प्रेम की कमी महसूस होने लगती है।
पार्टनर से प्यार पाने के लिए आपको शुक्र को मजबूत करना होगा। इसके लिए आप शुक्रवार के दिन कुछ आसान उपाय (Shukrawar Ke Upay) कर सकते हैं, जो न सिर्फ आपके वैवाहिक जीवन को सुखी बनाएंगे, बल्कि इसका सकारात्मक प्रभाव आपकी पर्सनेलिटी पर भी दिखेगा।
सफेद खुशबूदार फूल का करें इस्तेमाल
बाल्टी में सफेद खुशबूदार फूल डाल दें। इसके बाद उसमें पानी भरकर नहा लें। इससे शुक्र ग्रह से जुड़े दोष दूर होते हैं। वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।
शुक्र के मंत्र का करें जाप
शुक्रवार को 108 बार शुक्र के बीज मंत्र 'द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:' का जाप जरूर करें। इससे भी शुक्र दोष खत्म होता है। इस मंत्र के असर से आपकी सुंदरता भी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी। साथ ही आपका व्यवहार भी मधुर होगा और समाज में आपके संबंध भी अच्छे बनेंगे।
यह भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: मई में गुरु चलेंगे अतिचारी चाल, जानिए इसका मतलब है और किन राशियों को होगा फायदा
सफेद चीजें जरूरतमंदों को दान दें
शुक्रवार को किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को चांदी, चावल, मिश्री, सफेद कपड़े, दही, सफेद चंदन का दान करें। इस उपाय को करने से आपका वैवाहिक जीवन हमेशा अच्छा रहेगा। यदि पार्टनर के साथ बातचीद बंद भी हो गई हो (Shaadi Bachane Ke Upay), तो भी इस उपाय से लाभ मिलेगा और आपका रिश्ता एक बार फिर से अच्छा हो सकता है।
बेडरूम को साफ और शुखबूदार रखें
शुक्रवार के दिन अच्छा सा इत्र खरीदकर अपने पार्टनर को दें। यदि आप भी उस इत्र का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी और प्रेम भी बढ़ेगा। बेडरूम को अस्त-व्यस्त न रखें। इसे साफ और महकता हुआ रखें। इन उपायों से यदि काम न बने, तो किसी योग्य ज्योतिषी से कुंडली दिखाकर सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें- गलत दिशा में रखा पानी, तो घर में होगें झगड़े… पैसे नहीं टिकेंगे और घेर लेंगी बीमारियां
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।