Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid ul Fitr 2024 Wishes: इन खूबसूरत संदेश के जरिए अपने प्रियजनों को कहें 'ईद मुबारक'

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 10:34 AM (IST)

    मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-उल-फितर के पर्व का खास महत्व है। इस दिन लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं और ईद की मुबारकबाद देते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं ईद-उल-फितर (Eid 2024 Wishes) के मुबारकबाद के खूबसूरत संदेश। जिन्हें आप अपने परिवार के सदस्यों और करीबियों आदि को भेजकर ईद की बधाई दे सकते हैं।

    Hero Image
    Eid ul Fitr 2024 Wishes: इन खूबसूरत संदेश के जरिए अपने प्रियजनों को कहें 'ईद मुबारक'

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Eid 2024 Wishes Quotes Messages Whatsapp status in Hindi: मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-उल-फितर के पर्व का खास महत्व है। रमजान महीने के आखिर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है। इस पर्व को दुनियाभर में अधिक धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ईद-उल-फितर को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है। रमजान के महीने के लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। इस खास अवसर पर लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं और ईद की मुबारकबाद देते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं ईद-उल-फितर के मुबारकबाद के खूबसूरत संदेश। जिन्हें आप अपने परिवार के सदस्यों और करीबियों आदि को भेजकर ईद की बधाई दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद 2024 मुबारक (Eid 2024 Wishes in Hindi)

    1. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको

    धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको

    दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से

    हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको

    ईद मुबारक को आपको

    2. फलक पर चांद सितारे निकले हैं

    सब खुशी से मिलने लगे हैं

    ईद की मिठास घुलने लगी है

    देखो सबके विचार मिलने लगे हैं

    ईद मुबारक 2024

    3. फलक पर चांद सितारे निकले हैं

    सब खुशी से मिलने लगे हैं

    ईद की मिठास घुलने लगी है

    देखो सबके विचार मिलने लगे हैं

    आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

    4.आज खुदा की हम पर हो मेहरबनी

    कर दे माफ हम लोगों की सारी न फरमानी

    ईद के दिन आओ मिलकर करें यही वादा

    खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा।

    आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

    5. सूरज की किरणें, तारों की बहार

    चांद की चांदनी अपनों का प्यार

    आपका हर पर हो खुशहाल

    मुबारक हो आपको ईद का पर्व

    6. जन्नत से नजराना भेजा है,

    खुशियों का खजाना भेजा है,

    कुबूल फ़रमाएं दिल की दुआ है,

    मीठी ईद मुबारक का फरमान भेजा है

    आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक

    7. ईद का पावन दिन है आया,

    संग ये अपने बरकत है लाया,

    हमेशा तुम खुश रहो कुछ ऐसे,

    जैसे खुदा को पाया है तुमने.

    आपको और आपके परिवार को,

    ईद 2024 की शुभकामनाएं