Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dussehra 2020: रावण ने मरते समय लक्ष्मण को बताई थीं 3 बहुमूल्य बातें, जो आपके भी काम की हैं

    By Kartikey TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 13 Oct 2020 07:46 AM (IST)

    Dussehra 2020 आज हम आपको रावण की दी उन तीन महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वर्तमान में भी उपयोगी हैं। श्रीराम ने लक्ष्मण जी से कहा कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्रीराम को पता था कि रावण एक ज्ञानी और प्रकांड विद्धान है।

    Dussehra 2020: भगवान श्री राम ने माता सीता की खोज में जब पर लंका पर आक्रमण किया, तब रावण अपने बल, ज्ञान और माया के अहंकार में डूबा था। उसे इस बात का आभास तक नहीं हुआ कि उसका अंत अब नजदीक है। भगवान राम के हाथों जब रावण का संहार हुआ तो अपने जीवन की आखिरी सांसें लेते हुए वह युद्ध भूमि में कराह रहा था। श्रीराम को पता था कि रावण एक ज्ञानी और प्रकांड विद्धान है। उन्होंने लक्ष्मण जी से कहा कि वे रावण के पास जाएं और जीवन के कुछ बहुमूल्य सीख उससे ले लें। आज हम आपको मरणासन्न रावण की दी उन तीन महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वर्तमान में भी उपयोगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीराम की आज्ञा को लक्ष्मण जी कैसे टाल सकते थे। वे रणक्षेत्र में कराह रहे रावण से मिलने पहुंचे और उसके सिर के पास जाकर खड़े हो गए। वे कुछ देर वहां खड़े रहे, लेकिन रावण ने कुछ भी नहीं कहा। लक्ष्मण जी वहां से लौटे और राम जी को बताया कि रावण ने उनसे कुछ नहीं ​कहा। वे उसके सिर के पास खड़े थे। रामचंद्र जी समझ गए। उन्होंने कहा कि जब भी हम किसी से शिक्षा लेने जाते हैं तो उससे विनम्र निवेदन करते हैं और उसे सम्मान देते हुए शिक्षा का आग्रह करते हैं। इस बार जाओ और रावण के पैर की तरफ खड़े होना।

    लक्ष्मण जी बड़े भाई के बताए अनुसार, रावण के पैर के पास जाकर खड़े हुए और उससे जीवन की कुछ सीख देने की बात कही। पीड़ा से कराह रहे रावण ने लक्ष्मण जी को देखा, फिर उसने अपने जीवन की तीन महत्वपूर्ण बातें बताईं।

    1. रावण ने लक्ष्मण जी से कहा कि जीवन में जो भी शुभ कार्य करना है, उसके लिए देरी न करें। यदि आपकी जानकारी में कोई अशुभ कार्य होना है, तो उसे जितन टाल सकते हैं, उसे टाल दें। रावण ने कहा कि वह साक्षात् नारायण स्वरूप श्रीराम को पहचान नहीं पाया। उनकी शरण में आने में उससे बिलंब हो गई। इसका ही परिणाम है कि आज वह रणक्षेत्र में मरणासन्न है।

    2. दशानन ने लक्ष्मण जी को दूसरी महत्वपूर्ण बात बताई। उसने कहा कि अपने जीवन के किसी भी गोपनीय बात या राज को किसी अन्य व्यक्ति के समक्ष प्रकट न होने दें। यह गलती उसने की है। उसकी मृत्यु का राज विभीषण को पता था, जिस कारण से आज वह इस हाल में पड़ा है। यदि वह अपनी मृत्यु का राज विभीषण को नहीं बताता तो आज वह मरणासन्न नहीं होता। विभीषण ने ही श्रीराम को बताया था कि रावण की नाभि में अमृत है, वहां पर प्रहार करने से ही उसकी मृत्यु होगी।

    3. रावण ने तीसरी महत्वपूर्ण बात यह बताई कि अपने शत्रु और प्रतिद्वंदी को कभी भी छोटा या कमतर नहीं आंकना चाहिए। यह गलती उससे हुई है। उसने श्रीराम को साधारण और तुच्छ मनुष्य समझा।