केदारनाथ मंदिर के ऊपर उड़ रहा ड्रोन सीज
केदारनाथ मंदिर की वीडियोग्राफी कर रहे ड्रोन को रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी डॉ. राघव लंगर ने सीज कर दिया है। डीएम ने कहा कि एक टीवी चैनल के लिए की जा रह ...और पढ़ें

रुद्रप्रयाग, जागरण संवाददाता। केदारनाथ मंदिर की वीडियोग्राफी कर रहे ड्रोन को रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी डॉ. राघव लंगर ने सीज कर दिया है। डीएम ने कहा कि एक टीवी चैनल के लिए की जा रही वीडियोग्राफी के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई। चैनल के पांच कर्मचारी मंदिर के पास रिमोट से संचालन कर रहे थे। इन लोगों ने बताया कि वे 12 ज्यातिर्लिग पर डाक्यूमेंट्री बना रहे हैं। हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, लेकिन मंगलवार को पांचों को जिलाधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है।
रविवार को लोगों ने केदारनाथ मंदिर के ऊपर ड्रोन को उड़ते देखा। उन्होंने इसकी सूचना केदारनाथ में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश दत्त जखमोला को दी। पुलिस के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मंदिर के आसपास ड्रोन का संचालन कर रहे लोगों की तलाश शुरू की। मंदिर से कुछ दूर पांच लोग रिमोट से संचालन करते नजर आए। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे महाराष्ट्र के टीवी चैनल आनंदम के लिए काम करते हैं। पूछताछ के बाद पांचों को छोड़ दिया गया। इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने डीएम को सूचना दी। जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।