Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dream Interpretation: जब सपने में खुद को उड़ता हुआ देखें, तो क्या है इसका अर्थ, जानें सपनों की दुनिया

    By Kartikey TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2020 12:03 PM (IST)

    Dream Interpretation ज्योतिष शास्त्र में सपनों का भी महत्व माना गया है। हर सपने का खास अर्थ और अलग संकेत होता है। शास्त्रों ने सपनों को लेकर बहुत अहम ...और पढ़ें

    Hero Image
    Dream Interpretation: जब सपने में खुद को उड़ता हुआ देखें

    Dream Interpretation: ज्योतिष शास्त्र में सपनों का भी महत्व माना गया है। शास्त्र के अनुसार, हर सपने का खास अर्थ और अलग संकेत होता है। शास्त्रों ने सपनों को लेकर बहुत अहम बातें बताई हैं। स्वप्न शास्त्र में हर सपने का अलग मतलब समझाया गया है। कुछ सपने अशुभ होते हैं तो कुछ सपनों को देखना बेहद शुभ माना जाता है। खूबसूरत और सुखद एहसास वाले सपने देखने का मतलब होता है आपके जीवन मे सुख में वृद्धि होने वाली है। ज्योतिषाचार्या साक्षी शर्मा से जानते है कुछ ऐसे सपनों के बारे में जिनको देखना बेहद शुभ माना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. सपने में चुनरी या साड़ी को लहराते देखना

    यह बहुत शुभ माना गया है। सपने में चुनरी लहराते देखने का मतलब है कि जल्द ही आपकी किस्मत का सितारा चमकने वाला है और सफलता आपके कदम चूमने वाली है।

    2. सपने में देश का झंडा देखना

    स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में देश के झंडे को देखना शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आने वाले समय में मान-सम्मान में वृद्धि और धन लाभ होने वाला है।

    3. सपने में नोट देखना

    अगर आपको सपने में नोट नजर आते हैं तो इसका मतलब है कि आपको धन लाभ होने वाला है। वहीं, सपने में सिक्के नजर आना अशुभ माना जाता है।

    4. सपने में खुद को उड़ते देखना

    स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप स्वयं को उड़ता हुआ देखते हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि आप जल्द ही तरक्की करने वाले हैं।

    5. सपने में थप्पड़ मारना

    स्वप्न शास्त्र में किसी को थप्पड़ मारना या किसी को थप्पड़ मारते देखना शुभ माना गया है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में ऐसा देखने का मतलब है कि आपके घर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं। इसके अलावा अगर सपने में कोई आपको थप्पड़ मारता है तो यह अशुभ माना जाता है। इसका साफ मतलब है कि आप किसी कानूनी पचड़े में फंसने वाले हैं।

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'