Swapna Shastra: सपने में मोर देखने का होता है बहुत खास मतलब, भविष्य को लेकर मिल सकते हैं ये संकेत
Swapna Shastra स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति को आने वाले सपने उसे भविष्य के बारे में कई तरह के संकेत देते हैं। जिसमें से कुछ अच्छे संकेत होते हैं तो कुछ बुरे भी हो सकते हैं। इसी प्रकार मोर को अलग-अलग स्थितियों में देखने का अलग-अलग मतलब हो सकता है। आइए जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र इस विषय में क्या कहता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Dream Meaning: जब व्यक्ति सोता है, तो उसे कई तरह के सपने आते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, कुछ सपनों का दिखना शुभ माना जाता है, तो कुछ अपने आपको अशुभ संकेत भी दे सकते हैं। ऐसे में यदि आपको सपने में मोर दिखाई देता है, तो इसका एक खास मतलब हो सकता है। चलिए जानते हैं कि स्वप्न शास्त्र के मुताबिक सपने में मोर का दिखना शुभ है या अशुभ।
मोर का दिखना शुभ या अशुभ
मोर को भगवान श्री कृष्ण का भी प्रिय माना गया है। ऐसे में स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में मोर देखने पर व्यक्ति को बहुत-से शुभ संकेत मिल सकते हैं। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि मोर का संबंध धनिष्ठा नक्षत्र से होता है और यह व्यक्ति को धन संपदा की प्राप्ति करवा सकता है। ऐसे में सपने में मोर का दिखना व्यक्ति का भाग्य खोल सकता है।
मोर को जोड़े में देखने का अर्थ
यदि आप अविवाहित हैं और आपको सपने में मोर का जोड़ा दिखाई देता है, तो इसका अर्थ है कि आपका विवाह के योग जल्द ही बनने वाले हैं और आपको एक अच्छा जीवनसाथी मिलने वाला है। साथ ही आपको जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होने वाली है।
सफेद मोर को देखना
यदि किसी व्यक्ति को सपने में सफेद रंग का मोर दिखाई देता है, तो यह भी बहुत ही शुभ माना जाता है। क्योंकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार, ऐसे सपने का अर्थ है कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
मोर पंख के देखने का अर्थ
मोर पंख को शुभता का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को सपने में मोर पंख दिखाई देता है, तो इसका अर्थ है कि आपके सभी ग्रह दोष नष्ट होने वाले हैं, जिससे जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
Picture Credit: Freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।