Dream Astrology: क्या आपको भी सपनें में दिखती हैं ये चीजें, तो समझिए जल्द खुलने वाली है किस्मत
Dream Interpretation हर व्यक्ति किसी-न-किसी तरह के सपने देखता है। सपनों में दिखने वाली विभिन्न चीजें हमें हमारे भविष्य में होने वाली विभिन्न घटनाओं का संकेत देती हैं। सपनों का भी एक शास्त्र होता है जिसे स्वप्न शास्त्र कहा जाता है। स्वप्न शास्त्र में कुछ ऐसी सपनों का जिक्र मिलता है जिन्हें देखने पर व्यक्ति की सोई हुई किस्मत जाग सकती है।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में दिखने वाली घटनाएं हमें शुभ या अशुभ संकेत दे सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके दिखने का अर्थ है कि जल्द ही व्यक्ति की किस्मत बदलने वाली है।
क्या है उबलते हुए दूध का मतलब
यदि किसी व्यक्ति को सपने में उबलता हुआ दूध दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि उस व्यक्ति के निकट भविष्य में कोई शुभ घटना घट सकती है। स्वप्न शास्त्र शास्त्र के अनुसार, इसका अर्थ होता है व्यक्ति को करियर में तरक्की मिलने वाली है। साथ ही यह सपना इस बात की ओर भी इशारा करता है कि आपके अटके हुए काम पूरे होने वाले हैं।
सपने में शंख देखना
हिंदू धर्म में शंख को बहुत ही पवित्र माना गया है। इसमें मां लक्ष्मी का वास माना जाता है। ऐसे में यदि आप सपने में शंख देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत हो सकता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में शंख का दिखना एक बहुत ही दुर्लभ स्वप्न माना गया है। इस सपने का अर्थ है कि आपके ऊपर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा बरसने वाली है।
धन से जुड़े सपने
यदि कोई व्यक्ति सपने में सिक्का को गिरते हुए और फिर खुद को उस सिक्के को ढूंढते हुए देखता है तो यह सपना संकेत देता है कि जल्द ही उस व्यक्ति को धन की प्राप्ति होने वाली है। वहीं अगर आप सपनों में स्वर्ण देखते हैं तो यह आर्थिक स्थिति मजबूत होने का प्रतीक है। ऐसे सपनों को स्वप्न शास्त्र की दृष्टि से बहुत ही शुभ माना गया है।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।