Dream Astrology: जब आएं ऐसे सपने, तो समझिए घर में जल्द बजने वाली है शहनाई
स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि हर सपने का एक खास अर्थ होता है। हर सपना आपको भविष्य के बारे में एक खास संकेत दे सकता है। आपके कुछ सपने आपको परिवार में या फिर आपके विवाह के संकेत देते हैं। चलिए जानते हैं इन सपनों के बारे में।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सपने में कई बार बहुत-सी चीजें नजर आती हैं, जिनके हम अर्थ नहीं समझ पाते। लेकिन स्वप्न शास्त्र में हर सपना खास माना गया है। इनके द्वारा आपको भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में भी संकेत मिल सकता है। अगर आपने भी इनमें से कोई सपना देखा है, तो इसका अर्थ है कि आपके परिवार में जल्द ही कोई विवाह समारोह होने वाला है।
मिलते हैं विवाह के संकेत
अगर आप सपने में खुद को कंगन, चूड़ी या फिर सोने के आभूषण पहने हुए देखते हैं, तो स्वप्न शास्त्र में इसका अर्थ माना गया है कि आप जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं। इसके साथ ही सपने में पार्टनर के साथ मेला घूमना या इंद्रधनुष देखना भी इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके घर में जल्द शहनाई बजने वाली है।
लव पार्टनर से शादी का सपना
अगर आपने अपने सपने में खुद को अपने लव पार्टनर से शादी करते हुए देखा है, तो यह एक शुभ संकेत के रूप में देखा जाता है। इस सपने का अर्थ माना गया है कि आप दोनों जल्द ही विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। वहीं अगर आपने सपने में खुद को अपने पार्टनर के साथ बगीचे में घूमते हुए देखा है, तो समझिए कि आपका विवाह तय हो सकता है।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
जल्द होगा विवाह
अगर आपको सपने में कोई गहने या कोई उपहार देता है, तो स्वप्न शास्त्र में इसका अर्थ माना जाता है कि आपके घर में विवाह समारोह हो सकता है। स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि, अगर आप सपने में अपनी बारात देखते हैं या अपने किसी बहुत ही खास व्यक्ति को शादी करते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ भी बहुत ही खास होता है। इन सपनों का अर्थ है कि आपके लिए भी जल्द ही विवाह के योग बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Dream Astrology: सपने में इन पक्षियों को देखने से चमक सकती है किस्मत, मिलते हैं ये संकेत
यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में खाटू श्याम मंदिर देखने से चमक सकती है आपकी किस्मत, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।