Mangalwar Ka Daan: मंगलवार के दिन करें इन चीजों का दान, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
धार्मिक मत है कि हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही बल बुद्धि एवं विद्या में वृद्धि होती है। साधक श्रद्धा भाव से मंगलवार के दिन (Mangalwar Ka Daan) हनुमान जी की उपासना करते हैं। हनुमान जी की पूजा करने से जातक पर मंगल देव की भी कृपा बरसती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। राम भक्त हनुमान जी को मंगलवार का दिन अति प्रिय है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि त्रेता युग में मंगलवार के दिन भगवान राम की भेंट अपने परम भक्त हनुमान जी से हुई थी। अतः मंगलवार के दिन भगवान श्रीराम और हनुमान जी की पूजा की जाती है। इसके साथ ही मंगलवार का व्रत रखा जाता है। धार्मिक मत है कि हनुमान जी की पूजा करने से करियर और कारोबार को नया आयाम मिलता है। साथ ही सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है। इसके लिए साधक श्रद्धा भाव से मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं। अगर आप भी हनुमान जी की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करें। वहीं, पूजा के बाद राशि अनुसार दान (Mangalwar Ka Daan) करें।
यह भी पढ़ें: मंगलवार के दिन करें राशि अनुसार इन मंत्रों का जप, आर्थिक संकट से मिलेगी मुक्ति
राशि अनुसार दान (Mangalwar Ka Daan)
- मेष राशि के जातक मंगलवार के दिन दिन गेहूं का दान करें। इस उपाय को करने से करियर में सफलता मिलती है।
- वृषभ राशि के जातक मंगलवार के दिन दूध का दान करें। इस उपाय को करने से सुखों में वृद्धि होती है।
- मिथुन राशि के जातक मंगलवार के दिन हरी सब्जियों का दान करें। इस उपाय को करने से कारोबार में बढ़ोतरी होती है।
- कर्क राशि के जातक मंगलवार को चावल और चीनी का दान करें। इस उपाय को करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।
- सिंह राशि के जातक मूंगफली मसूर दाल और शहद का दान करें। ऐसा करने से करियर को नया आयाम मिलेगा।
- कन्या राशि के जातक मंगलवार के दिन हरे रंग के वस्त्र का दान करें। इस उपाय को करने से बुध देव की कृपा बरसती है।
- तुला राशि के जातक मंगलवार के दिन माखन और मिश्री का दान करें। इस उपाय को करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होगा।
- वृश्चिक राशि के जातक हनुमान जी की कृपा पाने के लिए लाल रंग के वस्त्र का दान करें। इस उपाय को करने से मंगल देव प्रसन्न होते हैं।
- धनु राशि के जातक मंगलवार के दिन पीले रंग के वस्त्र का दान करें। कुंडली में गुरु मजबूत होगा।
- मकर राशि के जातक शिवजी को प्रसन्न करने के लिए चमड़े के जूते-चप्पल का दान करें। शनिदेव की कृपा बरसेगी।
- कुंभ राशि के जातक मंगलवार के दिन काले तिल और नीले रंग के वस्त्र का दान करें। इस उपाय को करने से शनि की बाधा दूर होगी।
- मीन राशि के जातक चने की दाल, बेसन और पीले रंग के कपड़े का दान करें। इस उपाय से पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें: मंगलवार के दिन पूजा के समय करें ये आसान उपाय, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।