Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन पीपल के पत्तों से करें ये उपाय, चंद दिनों में बदल जाएगी किस्मत

    By Pravin KumarEdited By: Pravin Kumar
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 03:56 PM (IST)

    Mangalwar Ke Upay अगर आप करियर और कारोबार में सफलता पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्ते पर चंदन से जय श्रीराम लिखकर मंदिर में हनुमान जी को अर्पित कर दें। इसके पश्चात कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

    Hero Image
    Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन पीपल के पत्तों से करें ये उपाय, चंद दिनों में बदल जाएगी किस्मत

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क |  Mangalwar Ke Upay: सनातन धर्म में मंगलवार का दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अनन्य और परम भक्त हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन संकटमोचन के नाम से जाने वाले भगवान श्रीराम के भक्त बजरंगबली की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत भी रखा जाता है। बल, बुद्धि और विद्या के दाता हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल  का आगमन होता है। मंगलवार के दिन विशेष उपाय भी किए जाते हैं। इन उपायों को करने स चंद दिनों में किस्मत बदल जाती है। अगर आप भी हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन पीपल के पत्तों से ये उपाय जरूर करें। आइए जानते हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपल के पत्तों के उपाय

    - अगर आप करियर और कारोबार में सफलता पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन 11 पीपल के पत्ते पर चंदन से जय श्रीराम लिखकर मंदिर में हनुमान जी को अर्पित कर दें। इसके पश्चात, कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस दिन पीपल पेड़ को जल का अर्घ्य दें। इस उपाय को करने से मन मुताबिक नौकरी मिलती है।

    - अगर आप आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन पीपल के एक पत्ते पर हल्दी लगाएं। इसके पश्चात, पीपल के पत्ते को धन की देवी मां लक्ष्मी को अर्पित करें। इस समय सुख, समृद्धि और धन की कामना करें। पीपल के पत्ते को मां लक्ष्मी के समक्ष 7 दिनों तक रहने दें। अगले मंगलवार को पीपल के पत्ते को उठाकर अपनी तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से धन संबंधी परेशानी दूर होती है।

    - ज्योतिषियों की मानें तो धन प्राप्ति हेतु मंगलवार के दिन पीपल के पत्ते की माला हनुमान जी को अर्पित करें। इस उपाय को करने से कर्ज से निजात मिलता है। इसके लिए मंगलवार के दिन स्नान ध्यान कर 11 पीपल के पत्ते को पानी से साफ करें और गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें। इसके पश्चात, पीपल के पत्ते पर चंदन की मदद से श्रीराम लिखकर एक माला तैयार करें। संध्याकाल में पूजा के समय हनुमान जी को माला भेंट करें।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'