Krishna Janmashtami 2023: कृष्ण जन्माष्टमी पर तेजपत्ते से करें ये अचूक उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी
Krishna Janmashtami 2023 अगर आप आय और सौभाग्य में वृद्धि पाना चाहते हैं तो कृष्ण जन्माष्टमी तिथि पर स्नान-ध्यान कर विधि-विधान से बाल गोपाल की पूजा करें। इसके पश्चात एक तेजपत्ता लेकर श्रीजी को प्रणाम करें। अब तेजपत्ते को अपने पर्स में रख लें। इस उपाय को करने से पैसे की कमी नहीं होती है। हालांकि पर्स में बिल समेत कोई भी अनावश्यक चीजें न रखें।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । Krishna Janmashtami 2023: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है। ज्योतिष कुंडली देखकर भविष्य की गणना करते हैं। कुंडली में अशुभ प्रभावों के चलते व्यक्ति को जीवन में ढेर सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं, घर में वास्तु दोष लगने से भी व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। अगर आपकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है, तो धन प्राप्ति के लिए कृष्ण जन्माष्टमी तिथि पर तेजपत्ते से ये उपाय अवश्य करें। इन उपायों को करने से धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है। आइए, तेजपत्ते के उपाय जानते हैं-
तेजपत्ते के उपाय
- अगर आप आय और सौभाग्य में वृद्धि पाना चाहते हैं, तो कृष्ण जन्माष्टमी तिथि पर स्नान-ध्यान कर विधि-विधान से बाल गोपाल की पूजा करें। इसके पश्चात, एक तेजपत्ता लेकर श्रीजी को प्रणाम करें। अब तेजपत्ते को अपने पर्स में रख लें। इस उपाय को करने से पर्स में कभी पैसे की कमी नहीं होती है।
- अगर आप वास्तु दोष या नजर दोष से परेशान हैं, तो कृष्ण जन्माष्टमी तिथि पर स्नान-ध्यान करने के बाद सर्वप्रथम कृष्ण कन्हैया और राधा रानी की पूजा करें। इसके पश्चात, एक तेजपत्ते पर अपना दुख लिखकर उसे जला दें। अब शेष बचे राख को किसी बहती जलधारा में प्रवाहित कर दें। एक चीज का ध्यान रखें कि उपाय के समय कोई बाहरी व्यक्ति घर पर न रहें।
- अगर घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों के चलते आप परेशान हैं, तो जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी की पूजा करने के पश्चात, हवन करने वाले पात्र में 3-5 तेजपत्ते जलाएं। अब तेजपत्ते के धुएं को पूरे घर में फैलाएं। इस उपाय को करने से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं।
- अगर आप कर्ज तले दबे हैं, तो कृष्ण जी के अवतरण दिवस पर 5 तेजपत्ते लें। अब कर्ज से मुक्ति की कामना श्रीजी से करें। कर्ज मुक्ति कामना करने के बाद तेज पत्ते को तिजोरी में रख दें। इस उपाय को करने से आय और सौभाग्य में धीरे-धीरे वृद्धि होने लगती है। साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिलती है।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।