Masik Shivratri 2024 Upay: जल्द शादी करने के लिए शिवरात्रि पर करें ये उपाय, मिलेगा मनचाहा लाइफ पार्टनर
ज्योतिषियों की मानें तो पौष माह की मासिक शिवरात्रि (Paush Masik Shivratri 2024 Date) पर वृद्धि योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में महादेव और मां पार्वती की पूजा करने से सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं।इस शुभ अवसर पर मंदिरों में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, 29 दिसंबर को पौष माह की शिवरात्रि है। यह पर्व प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव संग मां पार्वती की पूजा की जाती है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए शिव-शक्ति के निमित्त व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। शिव पुराण में शिवरात्रि के दिन विशेष उपाय करने का विधान है। इन उपायों को करने से हर कार्य में सफलता मिलती है। ज्योतिष शीघ्र विवाह के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा करने की सलाह देते हैं। अगर आप भी जल्द शादी करना चाहते हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा के समय ये उपाय (Masik Shivratri 2024 Upay) जरूर करें।
यह भी पढ़ें: मासिक शिवरात्रि पर ऐसे करें महादेव की पूजा, वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल
शीघ्र शादी के उपाय
- अगर आप मनचाहा वर पाना चाहते हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा के समय गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस समय ॐ क्लीं कृष्णाय नमः मंत्र का जप करें। इस उपाय को करने से जातक को प्रेम विवाह करने में सफलता मिलती है।
- अगर आप शीघ्र विवाह के इच्छुक हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन स्नान-ध्यान के बाद भगवान शिव का अभिषेक करें। इसके बाद विधिवत शिव-शक्ति की पूजा करें। वहीं, पूजा के समय अविवाहित लड़कियां मां पार्वती को सिंदूर अर्पित करें। इस समय निम्न मंत्र का पाठ करें।
ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि।
नंदगोपसुतम् देवि पतिम् मे कुरुते नम:॥
- अगर कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव के चलते विवाह में बाधा आ रही है, तो मासिक शिवरात्रि के दिन स्नान-ध्यान के बाद कच्चे दूध में शहद और काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से अशुभ ग्रहों का प्रभाव क्षीण हो जाता है। साथ ही शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
- अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर है, तो मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा के समय शुद्ध घी या दही से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होता है। इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
- अगर आप वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन स्नान-ध्यान के बाद आप (वर और वधु एक साथ) पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है।
यह भी पढ़ें: शादी में हो रही है देरी, तो मासिक शिवरात्रि पर करें ये उपाय, जल्द बजेगी शहनाई
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।