Aak ke Upay: आक के फूल से करें ये आसान उपाय, आय के साथ भाग्य में भी होगी वृद्धि
Aak ke Upay अगर आप सुख और समृद्धि पाना चाहते हैं तो हर बुधवार को भगवान गणेश को पांच आक के फूल और मोदक अर्पित करें। ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है। साथ ही बुध का अशुभ प्रभाव कम होता है।

नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क | Aak ke Upay: सनातन धर्म में तुलसी, पीपल और बरगद पेड़ की पूजा जाती है। वहीं, आक और धतूरा के फूल भगवान को अर्पित किए जाते हैं। भगवान शिव को धतूरा और आक अति प्रिय है। आक के फूल से भगवान शिव की पूजा करने से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है। ज्योतिष शास्त्र में आक के फूल के कई उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से जीवन में धन की कभी कमी नहीं होती है। अगर आप भी सुख, शांति और धन पाना चाहते हैं, तो आक के फूल से ये उपाय जरूर करें। आइए जानते हैं-
करें ये आसान उपाय
- अगर आप सुख और समृद्धि पाना चाहते हैं, तो हर बुधवार को भगवान गणेश को पांच आक के फूल और मोदक अर्पित करें। ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है। साथ ही बुध का अशुभ प्रभाव कम होता है।
- अगर आप सामान्य बीमारी से परेशान हैं, तो सोमवार के दिन देवों के देव महादेव को 11 आक के फूल अर्पित करें। इस उपाय को करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
- अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो धन की कमी को दूर करने के लिए काले कपड़े में आक की जड़ को बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटका दें। इस उपाय को करने से आय में वृद्धि होती है।
- शुक्रवार के दिन आक के पौधे के फल से निकलने वाली रुई की बाती बनाकर मां लक्ष्मी की आरती करें। ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। उनकी कृपा से धन संबंधी परेशानी दूर होती है।
- वास्तु जानकारों की मानें तो नकारात्मक शक्तियों की वजह से घर में कलह की स्थिति पैदा हो जाती है। इससे बचाव के लिए घर पर आक के पौधे लगाएं। ऐसा करने से घर में सकारात्मक शक्ति का संचार होता है। साथ ही परिवार के सदस्यों के मध्य प्यार और स्नेह बना रहता है।
- अगर विशेष कार्य में आपको सफलता नहीं मिल रही है, तो हर मंगलवार के दिन हनुमान जी को 11 आक के फूल भेंट करें। इस उपाय को करने से यथाशीघ्र कार्य में सिद्धि प्राप्त होती है।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।