Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2023: दिवाली की रात भूलकर भी न करें ये काम, वरना घर में नहीं होगा मां लक्ष्मी का आगमन

    Diwali Puja 2023 हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या के दिन दिवाली का पर्व मनाया जाता है। इस साल 12 नवंबर रविवार के दिन दीपोत्सव मनाया जाएगा। ऐसा माना जाता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी का पृथ्वी पर आगमन होता है और अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करती हैं। ऐसे में दिवाली की रात इन कार्यों को करने से बचना चाहिए।

    By Suman SainiEdited By: Suman SainiUpdated: Thu, 02 Nov 2023 10:59 AM (IST)
    Hero Image
    Diwali 2023 दिवाली की रात भूलकर भी न करें ये काम, वरना घर में नहीं होगा लक्ष्मी जी का वास।

    नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क। Diwali 2023 Upay: हिंदू धर्म में दीपावली सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है, यही कारण है कि दिवाली से पहले ही लोगों में इसका उत्साह देखने को मिलता है। दिवाली को दीपोत्सव, दीपावली आदि कई नामों से जाना जाता है। दिवाली के इस विशेष दिन पर साधकों द्वारा लक्ष्मी-गणेश जी पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी की श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना करने से साधक के जीवन में आ रही आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस काम से चली जाती है सुख-समृद्धि

    दिवाली से पहले पूरे-घर की साफ-सफाई की जाती है, क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी स्वच्छ स्थान पर ही निवास करती हैं। लेकिन साथ ही यह भी माना गया है कि दिवाली की रात को झाड़ू नहीं लगाना चाहिए और न ही घर का कूड़ा बाहर फेकना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से घर की सुख-समृद्धि चली जाती है।

    न करें ये काम

    कई लोग दिवाली पर ऐसे कार्य करते हैं जिन्हें मौलिक दृष्टि से भी सही नहीं माना गया है। जैसे जुआ खेलता, शराब पीना हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं और व्यक्ति को धन संबंधी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें - Diwali 2023 Upay: दिवाली के पहले जरूर कर लें ये काम, चमक उठेगी आपकी किस्मत

    इस घर में नहीं होता मां लक्ष्मी का वास

     हिंदू शास्त्रों में माना गया है कि जिस घर में शराब का सेवन किया जाता है, वहां धन की देवी मां लक्ष्मी का कभी वास नहीं होता। साथ ही जिस घर में स्त्रियों का सम्मान नहीं किया जाता वहां भी लक्ष्मी जी का कभी निवास नहीं करती। इसलिए दिवाली के दिन इन बातों का जरूर ध्यान रखें। 

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'