Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2022 Upay: माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित करते समय न करें ये गलती

    Diwali 2022 Upay दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन उनकी मूर्ति को स्थापित करने से सभी प्रकार के दुःख-दर्द दूर हो जाते हैं। शास्त्रों में मूर्ति स्थापित करने के कुछ नियम भी बताए गए हैं।

    By Shantanoo MishraEdited By: Updated: Sun, 23 Oct 2022 03:11 PM (IST)
    Hero Image
    Diwali 2022 ke Upay: दिवाली के दिन इस तरह करें भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा।

    नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क | Diwali 2022 Upay: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमवस्या तिथि के दिन दिवाली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 24 अक्टूबर 2022 के दिन मनाया जाएगा। इस दिन पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। मान्यताओं के अनुसार दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की सभा मनोकामना पूर्ण करती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप भी अगर दिवाली के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति घर ला रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि गलत तरीके से इन्हें स्थापित करने से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और व्यक्ति को कई प्रकार के दोष का सामना करना पड़ सकता है। ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति सही तरीके और सही दिशा में रखी जाए तो बहुत शुभ फल की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं गवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करने का नियम।

    दिवाली पर करें ये काम (Diwali 2022 Mata Lakshmi and Ganesh Murti)

    दीपावली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति को एक साथ स्थापित करें और फिर उनकी पूजा करें। ज्ञान के स्वामी भगवान गणेश को धन की देवी माता लक्ष्मी के साथ रखने से ज्ञान और धन दोनों की पूर्ति होती है। आजकल बाजार में ऐसी मूर्तियां भी आ गई हैं जिसमें माता लक्ष्मी और भगवान गणेश एक साथ मौजूद हैं।

    न करें ये गलती

    जिस तरह आप नई मूर्तियों की पूजा करते हैं उसी तरह आपको पुरानी मूर्तियों की भी पूजा-पाठ करनी चाहिए और उन्हें रोली तिलक कर पुष्प, मिष्ठान, खील बतासे अर्पित करना चाहिए। इसके साथ माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की स्तुति का पाठ करें। फिर दिवाली के दो दिन बाद पुरानी मूर्ति को साफ पेपर में लपेटकर स्वच्छ जगह पर रख दें। इसके बाद इन्हें समय मिलने पर साफ नदी में प्रवाहित कर दें। भूलकर भी इन्हें किसी गंदे स्थान पर या गंदे पानी में न प्रवाहित करें। ऐसा करना पाप की श्रेणी में आता है।

    दिशा का रखें ध्यान

    दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करते समय दिशा का बहुत ध्यान रखें। बता दें कि माता लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय इसका ध्यान रखें कि माता लक्ष्मी भगवान गणेश के दाईं ओर हो। भूलकर भी उनकी मूर्ति गणेशजी के बाईं ओर नहीं रखनी चाहिए।

    डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।