क्या सच है बाबा वेंगा की राशि से जुड़ी भविष्यवाणियां? यहां जानें सही और गलत का पूरा गणित
जानकारों की मानें तो बाबा वेंगा (Baba Vanga predictions) की कई भविष्यवाणी सही साबित हुई है। खासकर प्राकृतिक आपदाओं के लिए उनकी भविष्यवाणी कई बार वैश्विक समाज को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। बाबा वेंगा ने अपनी कई सफल भविष्यवाणी के माध्यम से दुनिया भर के लोगों को जागरूक और मार्ग प्रशस्त किया।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा अपनी भविष्यवाणी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। उनकी कई भविष्यवाणी (Baba Vanga predictions 2025) सोलह आने सच साबित हुई हैं। इनमें वैश्विक घटना, प्राकृतिक आपदा और युद्ध से लेकर महामारी शामिल हैं। दुनिया भर के कई प्रमुख इतिहासकार और जानकर बाबा वेंगा को बुल्गारिया का नास्त्रेदमस भी कहते हैं।
उनकी प्राकृतिक आपदाओं जैसी कई प्रमुख भविष्यवाणी ने पूरी दुनिया को पूर्व से सतर्क कर दिया था। हाल के दिनों में एक दावा किया गया था कि साल 2025 कई राशियों के लिए बेहद भाग्यशाली रहने वाला है। ये राशियां मिथुन, सिंह और कुंभ हैं। इस भविष्यवाणी से लोगों में उत्सुकता बढ़ गई कि क्या सच में साल 2025 उनके लिए किस्मत के दरवाजे खोलने जैसा है? ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या सच में बाबा वेंगा ने राशियों के लिए कभी कोई भविष्यवाणी की है? आइए, इस आर्टिकल के माध्यम से दावे की सच्चाई जानने की पूरी कोशिश करते हैं-
बाबा वेंगा कौन हैं? (Who Is Baba Vanga)
बाबा वेंगा का असली नाम वंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा है। इनका जन्म 3 अक्टूबर, 1911 को बुल्गारिया में हुआ था। बचपन से ही बाबा वेंगा को दृष्टि से संबंधित समस्या थी। जानकारों या इतिहासकारों की मानें तो एक दुर्घटना में उन्होंने महज 12 साल की उम्र में आंखों की रोशनी खो गई थी।
जीवन में विषम परिस्थिति पैदा होने के बाद भी बाबा वेंगा ने अपने पसंद के सभी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की। खासकर, चिकित्सा और भविष्यवाणी में ख्याति प्राप्त की। उन्होंने कई मौके पर विश्व के कद्दावर नेताओं का भी मार्ग प्रशस्त किया। ऐसा भी कहा जाता कि उन्होंने 9/11 और कुर्स्क पनडुब्बी ट्रेजडी की भी भविष्यवाणी की थी। हालांकि, उनकी इन भविष्यवाणियों में ज्योतिष शास्त्र का कोई उल्लेख नहीं है।
हाल के दिनों में एक खबर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए यह भविष्यवाणी की थी कि मिथुन और सिंह राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी। हालांकि, यह जानकारी निराधार है।
इस जानकारी का बाबा वेंगा से कोई सीधा संबंध नहीं है और न ही ज्योतिषीय गणना से यह पुष्टि होती है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में भी इसका कोई प्रमाण नहीं है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी अंतर्ज्ञान, दर्शन और दूरदर्शी सोच के आधार पर होती थी।
उन भविष्यवाणियों का खगोलीय घटना यानी ग्रह राशि परिवर्तन से कोई वास्ता या लेना देना नहीं है। इस बात की पुष्टि उनकी भतीजी क्रासिमिरा स्टोयानोवा या उनके सहयोगियों द्वारा दी गई जानकारी से हुई। क्रासिमिरा स्टोयानोवा का कहना है कि कई भविष्यवाणी जिनमें राशि भी है, ये भविष्यवाणियां उन्होंने नहीं की हैं।
सच क्या है? (Baba Vanga zodiac signs)
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी अंतर्ज्ञान, दर्शन और दूरदर्शी सोच पर आधारित होती थी। इसके लिए वैदिक ज्योतिष शास्त्र से जोड़ना उचित नहीं है। वैश्विक पॉप संस्कृति या पूर्वी यूरोप में व्यक्तिगत भविष्यवाणी और ज्योतिष की भविष्यवाणी अक्सर मिल जाते हैं। इस वजह से बाबा वेंगा के समर्थक या उनके अनुयायी और मीडिया लोगों का ध्यान खींचने के लिए बाबा वेंगा के नाम पर अधूरी या गलत भविष्यवाणी ज्योतिष से जोड़कर पेश करते हैं। खासकर, सोशल मीडिया पर इस प्रकार की खबरें अधिक वायरल होती हैं।
सही भविष्यवाणियां और गलत दावे (Baba Vanga zodiac claims)
बाबा वेंगा को लेकर राशि से जुड़ी भविष्यवाणी चर्चा का विषय बनी हुई है। उनके द्वारा की गई कई भविष्यवाणी सही और सटीक हैं। हालांकि, इन भविष्यवाणियों को लेकर जानकारों के विचार में मतभेद देखने को मिले हैं। इनमें 2010-2014 थर्ड वर्ल्ड वॉर (तीसरा विश्व युद्ध) की भविष्यवाणी सच नहीं हुई। इसके लिए जानकारों को उनकी भविष्यवाणी पर विचार करने का अवसर मिल गया।
जानकारों की मानें तो उनकी कई भविष्यवाणियां उनकी मृत्यु के बाद उनके अनुयायियों द्वारा जारी की गई हैं। इससे पता चलता है कि ये भविष्यवाणियां मनगढ़ंत या गलत भी हो सकती हैं।
सार
बाबा वेंगा की जीवनी और भविष्यवाणियों को पढ़ने और समझने, जानकारों की राय से स्पष्ट होता है कि राशि से संबंधित जानकारी झूठी हैं या गलत दावे हैं। बाबा वेंगा दर्शन, अंतर्ज्ञान और दूरदर्शी थीं। उनके विषय का केंद्र बिंदु व्यक्तिगत और वैश्विक समस्याओं पर था। ज्योतिषीय गणना से उनका दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने चिकित्सा और अपनी कई सफल भविष्यवाणी के माध्यम से दुनिया भर के लोगों को जागरूक और मार्ग प्रशस्त किया।
उनके अनुयायी चिकित्सा क्षेत्र में सफलता से लेकर पूर्व-पश्चिम संघर्ष की भविष्यवाणियों के लिए उन्हें ही श्रेय देते हैं। वर्तमान समय में भी लोगों को बाबा वेंगा के अंतर्ज्ञान और दर्शन पर आधारित भविष्यवाणी पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
डिसक्लेमर- 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।