Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepak ke Niyam: शास्त्रों के अनुसार, रोजाना घर के इन स्थानों पर जलाएं दीया, धन की देवी को होगा आगमन

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 06:36 PM (IST)

    हिंदू धर्म में दीपक जलाने को ज्ञान और शुभता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। सनातन मान्यताओं के मुताबिक यदि आप अपने घर में रोजाना दीपक (Deepak ke Niyam) जलाते हैं तो इससे आपको घर में सुख-शांति का माहौल देखने को मिलता है। साथ ही इससे पॉजिटिव एनर्जी आती है और नेगेटिव एनर्जी आपके परिवार से दूर बनी रहती है।

    Hero Image
    Deepak ke Niyam: रोजाना घर के इन स्थानों पर जलाएं दीया (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान दीपक मुख्य रूप से जलाया जाता है। मान्यता है कि जिस घर में रोजाना दीपक जलाया जाता है, वहां देवी-देवता का वास बना रहता है। ऐसे में यदि आप शास्त्रों में निहित घर के इन स्थानों पर रोजाना दीपक जलाते हैं, तो आपको काफी लाभ देखने को मिल सकता हैं। तो चलिए जानता है कि वह कौन-से से स्थान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्थान पर जरूर जलाएं दीया

    शास्त्रों में वर्णन मिलता है कि घर के मुख्य द्वार पर रोजाना दीपक जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है, जिससे घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है। साथ ही इससे साधक के लिए धन लाभ के योग भी बनने लगते हैं। ऐसे में आपको रोजाना पूजा-पाठ के बाद घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाना चाहिए।

    (Picture Credit: Freepik)

    सुख-समृद्धि का होगा वास

    हिंदू धर्म में माना गया है कि रसोई घर में मां अन्नपूर्णा का वास होता है। ऐसे में आप रसोई में गैस चूल्हे या फिर मटके के पास भी दीपक जला सकते हैं। माना जाता है कि यदि आप मटके के पास दीपक जलाते समय अपने पितरों का स्मरण करते हैं, तो इससे वह प्रसन्न होते हैं और साधक पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखते हैं।

    यह भी पढ़ें - Deepak ke Niyam: इन चीजों को डालकर जलाएं दीपक, खुले जाएंगे समृद्धि के रास्ते

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    इस दिशा में जरूर जलाएं दीपक

    वास्तु शास्त्र में ईशान कोण को (उत्तर-पूर्व दिशा) विशेष महत्व दिया जाता है। ऐसे में आप रोजाना इस दिशा में एक दीपक जला सकते हैं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी कृपा आपके व आपके परिवार के ऊपर बनी रहती है। लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि दक्षिण दिशा की ओर दीपक जलाने से बचना चाहिए। वरना आपको नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

    बनी रहेगी लक्ष्मी जी की कृपा

    हिंदू धर्म में तुलसी को न केवल एक पौधा बल्कि देवी के रूप में पूजा जाता है। लगभग प्रत्येक हिंदू घर में तुलसी का पौधा पाया जाता है। ऐसे में रोजाना तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाने से लक्ष्मी मां की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है। 

    यह भी पढ़ें - Deepak Jalane Ke Niyam: दीपक जलाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना जीवन में आएंगी परेशानियां

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।