Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Chawal Ke Upay: चावल के इन उपायों से धन से भर जाएगी तिजोरी, पितृ दोष से मिलेगा छुटकारा

    By Kaushik SharmaEdited By: Kaushik Sharma
    Updated: Sun, 04 Feb 2024 05:40 PM (IST)

    Chawal Ke Upay पूजा के दौरान चावल को अक्षत के रूप में भगवान को अर्पित किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में चावल के कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जिनको करने से इंसान की किस्मत रातों रात चमक सकती है और कई परेशानियों से निजात पाई जा सकती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षत को चंद्रमा का स्वरूप माना गया हैं।

    Hero Image
    Chawal Ke Upay: चावल के इन उपायों से धन से भर जाएगी तिजोरी, पितृ दोष से मिलेगा छुटकारा

    धर्म डेस्क,नई दिल्ली। Remedies of Rice: हिंदू धर्म में चावल को बेहद शुभ माना गया है। सभी तरह के पूजा-पाठ में चावल का प्रयोग किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षत को चंद्रमा का स्वरूप माना गया हैं। पूजा के दौरान चावल को अक्षत के रूप में भगवान को अर्पित किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में चावल के कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिनको करने से इंसान की किस्मत रातों रात चमक सकती है और कई परेशानियों से निजात पाई जा सकती है। चलिए जानते हैं चावल से जुड़े कुछ उपाय।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चावल के उपाय (Chawal Ke Upay)

    -नौकरी या बिजनेस से जुड़ी परेशानी में मीठे चावल बनाकर कौओं को खिलाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से नौकरी और बिजनेस में सफलता हासिल होती है।

    यह भी पढ़ें: Tulsi Vastu Tips: घर के इन स्थानों पर न रखें तुलसी, वरना हाथ में नहीं टिकेगा पैसा

    -ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धन प्राप्ति के लिए 21 चावल के दाने लाल कपड़े में बांधकर पर्स या तिजोरी में रखें। कहा जाता है कि ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है।

    -अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो चावल में तिल और दूध मिक्स करके लक्ष्मी जी का हवन और विधिपूर्वक पूजा करें। मान्यता है कि इस चमत्कारी उपाय को करने से आर्थिक तंगी में सुधार होता है।

    -ऐसा माना जाता है कि पितृदोष की वजह से इंसान का जीवन समस्याओं से सदैव भरा रहता है। ऐसे में इंसान को कार्य में सफलता हासिल नहीं होती है। अगर आप भी पितृदोष का सामना कर रहे हैं, तो अमावस्या के दिन खीर बनाए और उसमें रोटी मिलाकर कौओं को खिलाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से पितृदोष से छुटकारा मिलता है।

    -काले चावल का उपाय इंसान के लिए कल्याणकारी माना जाता है। अगर आपको कोई रोग है, तो ऐसे में सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध में काले चावल में मिलाकर अर्पित करें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

    यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Tortoise: कछुएं को माना गया है बेहद शुभ, जानिए घर में कैसे करें उपयोग?

    डिसक्लेमर-'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

    Pic Credit- Freepik