Chandra Dev Mantra: सोमवार के दिन राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, मानसिक तनाव से मिलेगी मुक्ति
ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने पर जातक फैसले लेने में असमर्थ रहता है। कई बार व्यक्ति दुविधा में रहता है। इसके अलावा मानसिक तनाव की भी समस्या होती है। वहीं चंद्रमा (Somdev mantra) के मजबूत होने से जातक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही मां का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त होता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है। साथ ही भगवान शिव के निमित्त सोमवार का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। ज्योतिषियों की मानें तो भगवान शिव की पूजा करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है। कुंडली में चंद्रमा मजबूत होने से जातक को सभी प्रकार के शुभ कार्यों में सफलता मिलती है। साथ ही जातक हमेशा प्रसन्नचित्त रहता है। अगर आप भी मानसिक तनाव से निजात पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन भगवान शिव की भक्ति भाव से पूजा करें। साथ ही पूजा के समय कच्चे दूध से महादेव का अभिषेक करें। इस समय राशि अनुसार इन मंत्रों का जप करें।
यह भी पढ़ें: बेहद निराला है बदरीनाथ धाम, जानें इस मंदिर से जुड़ी अहम बातें
राशि अनुसार मंत्र जप
- मेष राशि के जातक सोमवार के दिन पूजा के समय 'ॐ महेश्वरप्रियाय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- वृषभ राशि के जातक भगवान शिव की कृपा पाने हेतु 'ॐ धनुर्धराय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- मिथुन राशि के जातक चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ सर्वज्ञाय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- कर्क राशि के जातक शिवजी की कृपा-दृष्टि पाने के लिए 'ॐ भव्याय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- सिंह राशि के जातक चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ भायांतकृते नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- कन्या राशि के जातक सफलता पाने के लिए सोमवार को 'ॐ भद्राय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- तुला राशि के जातक सोमवार के दिन पूजा के समय 'ॐ कामकृताय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- वृश्चिक राशि के जातक महादेव की कृपा पाने के लिए 'ॐ अनंताय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- धनु राशि के जातक महादेव को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ विश्वेशाय नमः' मंत्र का पांच माला जप करें।
- मकर राशि के जातक मनचाहा वर पाने के लिए 'ॐ सुधानिधये नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- कुंभ राशि के जातक तनाव से निजात पाने के लिए 'ॐ चंद्राय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
- मीन राशि के जातक सोमवार के दिन पूजा के समय 'ॐ रोहिणीपतये नमः' मंत्र का पांच माला जप करें।
यह भी पढ़ें: सोमवार को इन 5 चीजों से करें भगवान शिव का अभिषेक, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।