Move to Jagran APP

Chandra Dev Names: सोमवार को करें भगवान चंद्रमा के इन नामों का जाप, मिलेगी सुख और शांति

ऐसी मान्यता है कि जो साधक सोमवार के दिन भक्ति में लीन होकर पूजा करते हैं उन्हें बहुत ही जल्द अद्भुत परिणाम देखने को मिलते हैं। साथ ही जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति अच्छी नहीं है उन्हें सोमवार के जल में दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए और उनके 108 नामों (Chandra Dev Names) का जाप करना चाहिए तो आइए यहां करते हैं -

By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Published: Mon, 29 Apr 2024 08:38 AM (IST)Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:38 AM (IST)
Chandra Dev Names: सोमवार को करें भगवान चंद्रमा के इन नामों का जाप

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Chandra Dev Names: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन बड़ा शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान शंकर और चंद्र देव की पूजा होती है। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त इस दिन भक्ति में लीन होकर पूजा करते हैं, उन्हें बहुत ही जल्द अद्भुत परिणाम देखने को मिलते हैं। साथ ही जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति अच्छी नहीं है उन्हें सोमवार के जल में दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए और उनके 108 नामों का जाप करना चाहिए, जो इस प्रकार हैं -

loksabha election banner

भगवान चंद्र के 108 नाम

1. ॐ द्युतिलकाय नमः

2. ॐ द्विजराजाय नमः

3. ॐ ग्रहाधिपाय नमः

4. ॐ ग्रसितार्काय नमः

5. ॐ ग्रहमंडलमध्यस्थाय नमः

6. ॐ मेरुगोत्रप्रदक्षिणाय नमः

7. ॐ दांताय नमः

8. ॐ महेश्वरप्रियाय नमः

9. ॐ वसुसमृद्धिदाय नमः

10. ॐ विवस्वन्मंडलाग्नेयवासाय नमः

11. ॐ दिव्यवाहनाय नमः

12. ॐ चतुराय नमः

13. ॐ चतुरश्रासनारूढाय नमः

14. ॐ अव्ययाय नमः

15. ॐ कर्कटप्रभुवे नमः

16. ॐ करुणारससंपूर्णाय नमः

17. ॐ प्रियदायकाय नमः

18. ॐ अत्यंतविनयाय नमः

19. ॐ आत्रेयगोत्रजाय नमः

20. ॐ नयनाब्जसमुद्भवाय नमः

21. ॐ कुंदपुष्पोज्वलाकाराय नमः

22. ॐ धनुर्धराय नमः

23. ॐ दंडपाणये नमः

24. ॐ दशाश्वरथसंरूढाय नमः

25. ॐ श्वॆतगंधानुलेपनाय नमः

26. ॐ श्वेतमाल्यांबरधराय नमः

27. ॐ सितभूषणाय नमः

28. ॐ सितांगाय नमः

29. ॐ सितच्छत्रध्वजोपेताय नमः

30. ॐ सनकादिमुनिस्तुताय नमः

31. ॐ सर्वज्ञाय नमः

32. ॐ सर्वागमज्ञाय नमः

33. ॐ साधुवंदिताय नमः

34. ॐ स्ॐयजनकाय नमः

35. ॐ सकलार्तिहराय नमः

36. ॐ भुवनप्रतिपालकाय नमः

37. ॐ भव्याय नमः

38. ॐ भूच्छायाच्छादिताय नमः

39. ॐ निरामयाय नमः

40. ॐ निर्विकाराय नमः

41. ॐ निराहाराय नमः

42. ॐ निस्सपत्नाय नमः

43. ॐ जगदानंदकारणाय नमः

44. ॐ जगत्प्रकाशकिरणाय नमः

45. ॐ भवबंधविमोचनाय नमः

46. ॐ भक्तिगम्याय नमः

47. ॐ भायांतकृते नमः

48. ॐ सागरोद्भवाय नमः

49. ॐ सर्वरक्षकाय नमः

50. ॐ सामगानप्रियाय नमः

51. ॐ भक्तदारिद्र्यभंजनाय नमः

52. ॐ भद्राय नमः

53. ॐ मुक्तिदाय नमः

54. ॐ भुक्तिदाय नमः

55. ॐ मुक्तिदाय नमः

56. ॐ भक्तानामिष्टदायकाय नमः

57. ॐ सुरस्वामिने नमः

58. ॐ सुधामयाय नमः

59. ॐ जयफलप्रदाय नमः

60. ॐ जयिने नमः

61. ॐ शुभ्राय नमः

62. ॐ शुचये नमः

63. ॐ क्षयवृद्धिसमन्विताय नमः

64. ॐ क्षीणपापाय नमः

65. ॐ क्षपाकराय नमः

66. ॐ नित्यानुष्ठानदाय नमः

67. ॐ अमर्त्याय नमः

68. ॐ मृत्युसंहारकाय नमः

69. ॐ कामदायकाय नमः

70. ॐ कामकृताय नमः

71. ॐ कालहेतवे नमः

72. ॐ कळाधराय नमः

73. ॐ देवभोजनाय नमः

74. ॐ द्युचराय नमः

75. ॐ प्राकाशात्मने नमः

76. ॐ स्वप्राकाशाय नमः

77. ॐ अष्टदारुकुठारकाय नमः

78. ॐ अनंताय नमः

79. ॐ अष्टमूर्तिप्रियाय नमः

80. ॐ शिष्टपालकाय नमः

81. ॐ पुष्टिमते नमः

82. ॐ दुष्टदूराय नमः

83. ॐ दोषाकराय नमः

84. ॐ विदुषांपतये नमः

85. ॐ विश्वेशाय नमः

86. ॐ वीराय नमः

87. ॐ विकर्तनानुजाय नमः

88. ॐ ज्योतिश्चक्रप्रवर्तकाय नमः

89. ॐ जयोद्योगाय नमः

90. ॐ जितेंद्रियाय नमः

91. ॐ साधुपूजिताय नमः

92. ॐ सत्पतये नमः

93. ॐ सदाराध्याय नमः

94. ॐ सुधानिधये नमः

95. ॐ निशाकराय नमः

96. ॐ ताराधीशाय नमः

97. ॐ चंद्राय नमः

98. ॐ शशिधराय नमः

99. ॐ श्रीमते नमः

100. ॐ द्विभुजाय नमः

101. ॐ औदुंबरनागवासाय नमः

102. ॐ उदाराय नमः

103. ॐ रोहिणीपतये नमः

104. ॐ नित्योदयाय नमः

105. ॐ मुनिस्तुत्याय नमः

106. ॐ नित्यानंदफलप्रदाय नमः

107. ॐ सकलाह्लादनकराय नमः

108. ॐ पलाशसमिधप्रियाय नमः

यह भी पढ़ें: Vaishakh Purnima 2024: मई महीने में इस दिन करें श्री सत्यनारायण पूजा, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.