Chanakya Niti tips: चाणक्य की इन बातों से सफल हो सकते हैं विद्यार्थी, आज ही उतारे जीवन में
Chanakya Niti for student life विद्यार्थी जीवन मनुष्य के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है क्योंकि यह वह समय है जो तय करता है कि हमारा भविष्य कैसा होने वाला है। इसलिए विद्यार्थी जीवन में मेहनत करना बहुत जरूरी है। इसे लेकर आचार्य चाणक्य नीति में कुछ बातें बताई हैं जो एक विद्यार्थी के लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Chanakya Niti for Success: आचार्य चाणक्य को अर्थशास्त्र के साथ-साथ नीतिशास्त्र का भी जनक कहा जाता है। आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिन्हें अगर एक विद्यार्थी द्वारा अपने जीवन में उतारा जाए तो वह हर लक्ष्य को हासिल कर सकता है।
लक्ष्य से न हटाएं नजर
आचार्य चाणक्य कहते हैं, कि अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी रहकर ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। एक विद्यार्थी को कभी भी कड़ी मेहनत से घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि मेहनत के अलावा परीक्षा में सफलता पाने का कोई दूसरा तरीका नहीं है। ऐसे में परीक्षा के दौरान विद्यार्थी को अपना ध्यान केवल अपने लक्ष्य पर ही रखना चाहिए।
अनुशासन भी जरूरी
विद्यार्थी जीवन के लिए अनुशासन किसी वरदान से कम नहीं है। यह सफलता पाने की पहली सीढ़ी है। अनुशासन द्वारा ही आप अपने लक्ष्य तक पहुंच पाने में सफल होते हैं। इसलिए अपने सोने से लेकर जागने और पढ़ाई करने का एक निश्चित समय निर्धारित करें। अपनी पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक भी लें।
आलस को भगाएं दूर
आलस मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है खासकर विद्यार्थी जीवन में। अगर यह आपके ऊपर हावी हो जाए तो, आप कोई भी कार्य नहीं कर पाएंगे। ऐसे में चाणक्य कहते हैं, कि छात्रों को अपना भविष्य संवारना है, तो उन्हें आलस से दूर रहना चाहिए। किसी भी काम को कल पर डालने की गलती न करें। आज का काम आज ही पूरा करें, ताकि कल पर ज्यादा बोझ न हो।
सेहत का ख्याल जरूरी
पढ़ाई के साथ-साथ सेहत का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। यदि आपकी सेहत अच्छी रहेगी, तभी आप ढंग से पढ़ाई कर पाएंगे। ऐसे में आचार्य चाणक्य कहते हैं, कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करें और खुद को सेहतमंद रखें। यदि आप संतुलित भोजन करते हैं, तो इससे आपको पढ़ाई के दौरान नींद नहीं आती और आप अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर पाते हैं।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।