Chanakya Niti: रिश्तों में नहीं आएगी खटास, अगर चाणक्य की इन बातों का रखेंगे ध्यान
Chanakya Niti for relationships आचार्य चाणक्य के अनुसार रिश्तों को संभालना एक कला है जिसमें अहंकार से बचना जरूरी है। रिश्तों में खटास से बचने के लिए एक-दूसरे का सम्मान करें और कभी नीचा न दिखाएं। अपने गहरे राज किसी से साझा न करें क्योंकि जो आज मित्र है वह कल शत्रु भी बन सकता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। इस पूरी दुनिया में परिवार, दोस्त और जीवनसाथी ही हर किसी की एक अलग दुनिया होते हैं। कोई दुख हो, तो सबसे परिवार के सदस्य और दोस्त ही साथ खड़े होते हैं। जो बातें आप किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं, तो बातें आप अपने दोस्तों को आसानी से बता देते हैं।
जो बातें आप दोस्तों को भी नहीं बता सकते हैं, वो बातें आप अपने लाइफ पार्टनर को बता देते हैं। ऐसी बातों से आपका दुख कम होता है और कई बार सही सलाह भी मिलती है। वहीं, सुख होने पर उसका सेलिब्रेशन करने के लिए भी आपको परिवार, दोस्त और लाइफ पार्टनर के साथ की जरूरत होती है।
मगर, कभी-कभी कुछ गलतफहमी या अभिमान की वजह से इन रिश्तों में खटास आ जाती है। अगर समय रहते उन्हें दूर नहीं किया गया, तो यह रिश्तों के बीच खाई बना देती है और फिर एक दूसरे के साथ बात करना तो क्या चेहरा तक देखना पसंद नहीं होता है।
आचार्य चाणक्य ने ऐसे कुछ सूत्र (Chanakya relationship tips) बताए हैं, जो आपके रिश्तों में दरार नहीं पड़ने देंगे। जानते हैं कि आपको किन बातों से बचना है…
रिश्ते संभालना है एक कला
आपके परिवार के हर सदस्य, हर दोस्त और यहां तक कि लाइफ पार्टनर की सोच और विचार बिल्कुल आपकी तरह हो, यह जरूरी नहीं है। ऐसे में रिश्तों को संभालना एक कला है। चाणक्य नीति के अनुसार, रिश्तों को संभालने (how to avoid conflicts in relationships) के लिए सबसे जरूरी है कि उसमें अभिमान नहीं होना चाहिए।
अहंकार किसी भी रिश्ते को कमजोर करता है। इसलिए चाहें आप कितना पैसा कमा लें, तरक्की के रास्ते पर कितना भी आगे निकल जाएं, लेकिन उसका अहंकार इन रिश्तों में न झलकने दें। एक-दूसरे का सम्मान करें और किसी को भी नीचा दिखाने की कोशिश कभी न करें।
यह भी पढ़ें- Palmistry Secrets: सूर्य पर्वत पर हो गोल निशान, तो जानिए कैसी होगी आपकी जिंदगी
अपने राजों को साझा न करें
चाणक्य कहते हैं कि अपने जीवन के गहरे राज किसी के साथ भी साझा नहीं करने चाहिए। दरअसल, जो आज आपका मित्र है, वह कल को शत्रु भी बन सकता है। आपका राज अब उसके लिए हथियार का काम कर सकता है। इसलिए राज को अपने सीने में ही रहने दें।
नकारात्मकता से बचें
सच्चा दोस्त, पार्टनर और परिवार ही आपकी असली ताकत है। उनका सम्मान करें और चाहें कोई भी स्थिति हो, उनके साथ झूठ न बोलें या धोखा नहीं दें। अपने गुस्से पर काबू रखें क्योंकि एक पल का क्रोध रिश्तों में खटास ला सकता है। गुस्से में कही गई बात का जवाब शांति से दें।
यह भी पढ़ें- Vastu Shastra Direction: दक्षिण दिशा की तरफ मुंह करके भी न खाना, वर्ना बहुत पड़ेगा पछताना
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।