Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chanakya Niti: अपने बच्चों को दें आचार्य चाणक्य की ये सीख, कभी नहीं होगी हार

    आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गई बातें आज भी प्रासंगिक बनी हुई हैं। ऐसे में अगर आप चाणक्य के द्वारा बताई गई इन बातों को अपने जीवन में उतारते हैं तो इससे आपको सफल होने से कोई भी नहीं रोक सकता। ऐसे में आज हम आपको चाणक्य द्वारा दी गई कुछ ऐसी शिक्षाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने बच्चों को सिखा सकते हैं।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Tue, 18 Jun 2024 07:02 PM (IST)
    Hero Image
    Chanakya Niti: अपने बच्चों को दें आचार्य चाणक्य की ये सीख।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आचार्य चाणक्य अर्थशास्त्री, सलाहकार और दार्शनिक होने के साथ-साथ एक अच्छे शिक्षक भी थे। ऐसे में आप अपने बच्चों को आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गई कुछ बहुमूल्य बातें सिखा सकते हैं, जो उन्हें जीवन में सफल होने में सहायता करेंगी। चलिए जानते हैं बच्चों के लिए चाणक्य जी की बहुमूल्य सीख।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूर रखें इन बातों का ध्यान

    आचार्य चाणक्य के अनुसार, बच्चों के लिए एक अनुशासित जीवन शैली का पालन करना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर बचपन से बच्चों को अनुशासन सिखाया जाए, तो यह बड़े होकर उनके अच्छे चरित्र का निर्माण करता है। इसलिए अपने बच्चों को बचपन से ही अनुशासन सिखाएं।

    थोड़ी चालाकी भी जरूरी

    आज के समय में सीधे व्यक्ति को कोई भी आसानी से मूर्ख बना सकता है। ऐसे में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि एक इंसान को जरुरत से ज्यादा ईमानदार या भोला नहीं होना चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि सीधा पेड़ को पहले काटा जाता है। इसलिए चाणक्य कहते हैं कि थोड़ी चालाकी भी जरूरी है, ताकि आपका कोई गलत इस्तेमाल न कर सके।

    यह भी पढ़ें - कम समय में बनना चाहते हैं धनवान, तो चाणक्य की इन बातों का जरूर रखें ध्यान

    कोई नहीं रोक पाएगा सफलता

    बचपन में बच्चे किसी-न-किसी चीज से जरूर डरते हैं। ऐसे में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि आपको अपने बच्चों को डर का सामना करना सिखाना चाहिए। क्योंकि अगर बचपन से ही डर का सामना करना न सिखाया जाए, तो यह डर जिंदगीभर व्यक्ति का पीछा नहीं छोड़ता। चाणक्य द्वारा दी गई सीख के अनुसार, डर से भागने की बजाय अपने बच्चों को उससे लड़ना सिखाएं। क्योंकि अगर बच्चे अपने डर पर जीत पा लेंगे, तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।