Chaitra Navratri 2025 Upay: नवरात्र में रोजाना करें ये खास उपाय, हर क्षेत्र में मिलेगा लाभ
आदिशक्ति की आराधना के लिए नवरात्र की अवधि को बहुत ही उत्तम माना गया है। इस अवधि में मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना करने और व्रत करने से साधक के जीवन में आ रही सभी दुख-दर्द दूर होते हैं। साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। ऐसे में आप इस अवधि में रोजाना कुछ उपाय करके विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2025) की शुरुआत होती है। ऐसे में इस बार चैत्र नवरात्र का पर्व 30 मार्च से शुरू हो रहा है। यह दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी तिथि से हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है।
रोजाना करें ये काम
नवरात्र के नौ दिनों की अवधि में रोजाना सुबह लौंग और कपूर का धुंआ पूरे घर में करें। ऐसा करने से घर में मौजूद सभी प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है, जिससे लड़ाई-झगड़े से मुक्ति की स्थिति से मुक्ति मिलती है। साथ ही इस उपाय को करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है, जिससे घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल बना रहता है।
प्रसन्न होंगी मां दुर्गा
नवरात्र में रोजाना माता रानी की पूजा के दौरान उन्हें सिंदूर जरूर अर्पित करनी चाहिए ऐसा करने से देवी मां प्रसन्न होती हैं और जातक को धन-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। इसी के साथ देवी मां की कृपा के लिए चैत्र नवरात्र में रोजाना सुबह-शाम पूजा के दौरान दुर्गा चालीसा और दुर्गा सप्तशती का पाठ भी जरूर करें।
इसी के साथ नवरात्र की पूजा में रोजाना “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै” मंत्र का जप भी करें। ऐसा करने से साधक के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है।
(Picture Credit: Freepik) (AI Image)
यह भी पढ़ें - नवरात्र के 9 दिन रख रहे हैं व्रत, तो काम आएंगे डाइट से जुड़े 6 टिप्स; शरीर भी रहेगा एनर्जेटिक
सभी बुराइयों से मिलती है मुक्ति
इसी के साथ नवरात्र में हनुमान जी की आराधना का भी विशेष महत्व माना गया है। ऐसे में नवरात्र में हनुमान चालीसा का पाठ और राम नाम का जप करें और नौ दिनों तक हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करें। ऐसा करने से जातक को मानसिक शांति और समृद्धि मिलने के साथ-साथ सभी तरह की बुराइयों से भी मुक्ति मिलती है।
यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2025: 29 या 30 मार्च, कब से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्र, नोट करें सही डेट और मुहूर्त
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।