Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chaitra Navratri 2024: नीम में होता है इन देवियों का वास, चैत्र महीने में कर सकते हैं ये उपाय

    नीम जितना कड़वा होता है इसके सेहत पर उतने ही लाभ हैं। ऐसा माना जाता है कि चैत्र महीने में नीम के पेड़ पर देवी शीतला और दुर्गा माता का वास होता है। ऐसे में यदि आप चैत्र नवरात्र के दौरान नीम से जुड़े कुछ उपाय आजमाते हैं तो इसे आपको जीवन में कई लाभ देखने को मिल सकते हैं।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Wed, 03 Apr 2024 12:23 PM (IST)
    Hero Image
    Chaitra Navratri 2024: चैत्र महीने में करें नीम के ये उपाय।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Chaitra Month Neem remedies: सनातन धर्म में नवरात्र को एक ऐसा समय माना जाता है, जिसमें देवी की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना की पूर्ति हो सकती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार मुख्य रूप से साल में 2 बार नवरात्र मनाए जाते हैं। एक चैत्र नवरात्र और दूसरा शारदीय नवरात्र। इस साल चैत्र नवरात्र की 09 अप्रैल, मंगलवार के दिन से हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र में नाम का महत्व

    चैत्र नवरात्रि में नीम की लकड़ियों से हवन किया जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से शनि और केतु के बुरे प्रभावों से राहत मिल सकती है। इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि नीम की पत्तियों को पूजा में शामिल करने से माता अति प्रसन्न होती हैं। इसके साथ ही नवरात्र पर्व में नीम की सूखी लकड़ियां और सूखी पत्तियों से हवन करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। वहीं, अगर आपके घर में नीम का वृक्ष लगा हुआ है तो इससे भगवती मां आपसे प्रसन्न रहती हैं और वातावरण शुद्धता बनी रहति है।

    रोगों से मिलेगी मुक्ति

    चैत्र माह में मंगलवार के दिन नीम के पेड़ की पूजा करें और पेड़ में जल चढ़ाएं। इसके साथ ही वृक्ष के समक्ष चमेली के तेल का दीया जलाएं। ऐसा करने से आपको कई प्रकार के रोगों से मुक्ति मिल सकती है। इसके अलावा हनुमान जी की कृपा भी आप पर बनी रहती है। आप सभी रोगों से बचाव के लिए अगर नीम का उपयोग करते हैं, तो आपको नीम औषधीय गुण मिलने के साथ देवियों की कृपा भी प्राप्त होती है।

    जरूर करें ये काम

    चैत्र माह में पूजा के दौरान नीम के पत्तों को जरूर शामिल करें। यदि आपके घर में नीम का वृक्ष नहीं है तो ऐसे में आप अपने घर के मुख्य द्वार पर नीम के पत्तों का वंदनवार या तोरण लगाना चाहिए। इससे धार्मिक दृष्टि से बेहतर माना जाता है और इससे नकारात्मका आपके घर से दूर बनी रहती है।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'