Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Buri Nazar Ke Upay: परिवार को लग गई है बुरी नजर, तो इन तरीकों से पाएं छुटकारा

    By Suman SainiEdited By: Suman Saini
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 05:37 PM (IST)

    Buri Nazar Ke Upay यदि किसी व्यक्ति या उसके परिवार को बुरी नजर लग जाए तो उस व्यक्ति को स्वास्थ्य से लेकर धन संबंधी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बुरी नजर से मुक्ति पाने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से व्यक्ति काली नजर के प्रभावों से मुक्ति पा सकता है।

    Hero Image
    Buri Nazar Ke Upay बुरी नजर से बचने के उपाय।

    नई दिल्ली, अध्यात्म। Buri Nazar Ke Upay: बुरी नजर लगने पर व्यक्ति के बने बनाए काम बिगड़ने लगते हैं हर क्षेत्र में निराशा हाथ लगती है। ऐसे में आप नजर दोष से छुटकारा पाने के लिए कुछ उपायों को अपना सकते हैं। आइए जानते हैं नजर दोष से मुक्ति के उपाय।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुरी नजर लगने के संकेत

    जब किसी व्यक्ति को बुरी नजर लगती है तो उसके जीवन में कई तरह के नकारात्मक परिवर्तन होने लगते हैं। घर में हमेशा क्लेश की स्थिति बनी रहती है, जिसके कारण अशांति का माहौल बना रहता है। जिस व्यक्ति को नजर लगती है उसका स्वास्थ्य भी अचानक बिगड़ने लगता है। साथ ही आर्थिक स्थिति में भी गिरावट होने लगती है। व्यक्ति के बने बनाए काम बिगड़ने लगते हैं।

    बुरी नजर के उपाय

    अगर घर में किसी सदस्य को बुरी नजर लग गई है, तो इसके लिए तांबे के लोटे में शुद्ध जल लेकर, उस व्यक्ति के ऊपर से 11 बार उतार लें। इसके बाद इस पानी को किसी पौधे की जड़ में डाल दें। ऐसा करने पर बुरी नजर के प्रभाव से छुटकारा मिलता है।

    धारण करें काला धागा

    अगर नजर दोष के कारण बार-बार धन हानि हो रही है, तो लाल कपड़े में दो कौड़ियां बांधकर इसे तिजोरी में रख दें। साथ ही भैरो बाबा के मंदिर से मिलने वाला काला धागा धारण करने से भी बुरी नजर उतर जाती है।

    ऐसे उतारें बच्चे की नजर

    अगर घर में किसी बच्चे को बुरी नजर लग गई है, तो 2-3 सूखी लाल मिर्च को लेकर बच्चे के सिर पर 7 बार घुमाकर आग में जला देनी चाहिए। इसके अलावा लहसुन, राई, नमक, प्याज के छिलके को थोड़ी सी सूखी लाल मिर्च के साथ लेकर 7 बार सिर पर उतार देने से भी नजर उतर जाती है।

    नजर दोष में मिलती है राहत

    जिस व्यक्ति को बुरी नजर लगी है उसे पंचमुखी हनुमान जी का लॉकेट धारण करना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का रोजाना पाठ करना चाहिए। हनुमान जी के मंदिर जाकर बजरंगबली को सिंदूर अर्पित करें। इससे भी नजर दोष में राहत मिलती है।

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'