Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budh Dev Puja: कुंडली में बुध मजबूत करने के लिए करें इन स्तोत्र का पाठ, मिलेगा मनचाहा करियर

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 06:01 PM (IST)

    ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है। साथ ही किसी जातक की कुंडली में बुध की स्थिति उसके व्यक्तित्व और भाग्य का भी निर्धारण करती है। ऐसे में बुध देव की कृपा प्राप्ति के लिए बुधवार का दिन एक काफी उत्तम माना गया है। ऐसे में आप इस दिन पर इस खास स्तोत्र का पाठ कर कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत कर सकते हैं।

    Hero Image
    budh dev ki puja बुधवार के दिन करें ये काम।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार का दिन भगवान गणेश के साथ-साथ बुध देव के लिए भी समर्पित माना जाता है। माना जाता है कि जिस जातक की कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत है, वह बुद्धिमान और संवाद करने में अच्छा होता है। इसी के साथ उस व्यक्ति को कारोबार में भी सफलता प्राप्त होती है। ऐसे में आप बुधवार के दिन पूरे विधि-विधान बुध स्तोत्र का पाठ कर अपनी स्थिति में लाभ देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुध स्तोत्र -

    पीताम्बर: पीतवपु किरीटी, चतुर्भुजो देवदु:खापहर्ता ।

    धर्मस्य धृक सोमसुत: सदा मे, सिंहाधिरुढ़ो वरदो बुधश्च ।।1।।

    प्रियंगुकनकश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम ।

    सौम्यं सौम्यगुणोपेतं नमामि शशिनन्दनम ।।2।।

    सोमसुनुर्बुधश्चैव सौम्य: सौम्यगुणान्वित: ।

    सदा शान्त: सदा क्षेमो नमामि शशिनन्दनम ।।3।।

    उत्पातरूपी जगतां चन्द्रपुत्रो महाद्युति: ।

    सूर्यप्रियकरोविद्वान पीडां हरतु मे बुधं ।।4।।

    शिरीषपुष्पसंकाशं कपिलीशो युवा पुन: ।

    सोमपुत्रो बुधश्चैव सदा शान्तिं प्रयच्छतु ।।5।।

    श्याम: शिरालश्चकलाविधिज्ञ:, कौतूहली कोमलवाग्विलासी ।

    रजोधिको मध्यमरूपधृक स्या-दाताम्रनेत्रो द्विजराजपुत्र: ।।6।।

    अहो चन्द्रासुत श्रीमन मागधर्मासमुदभव: ।

    अत्रिगोत्रश्चतुर्बाहु: खड्गखेटकधारक: ।।7।।

    गदाधरो नृसिंहस्थ: स्वर्णनाभसमन्वित: ।

    यह भी पढ़ें - Krishna Mantra: बुधवार के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, चमक उठेगा सोया भाग्य

    यदि बुधवार के दिन आप बुध स्तोत्र का पाठ करते हैं, तो इससे आपको मनचाहा करियर भी मिल सकता है। इसी के साथ ही व्यक्ति के बिजनेस, करियर और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है।

    केतकीद्रुमपत्राभ: इन्द्रविष्णुप्रपूजित: ।।8।।

    ज्ञेयो बुध: पण्डितश्च रोहिणेयश्च सोमज: ।

    कुमारो राजपुत्रश्च शैशवे शशिनन्दन: ।।9।।

    गुरुपुत्रश्च तारेयो विबुधो बोधनस्तथा ।

    सौम्य: सौम्यगुणोपेतो रत्नदानफलप्रद: ।।10।।

    एतानि बुधनामानि प्रात: काले पठेन्नर: ।

    बुद्धिर्विवृद्धितां याति बुधपीडा न जायते ।।11।।

    ।। इति मंत्रमहार्णवे बुधस्तोत्रम ।।

    यह भी पढ़ें - Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन इन कार्यों को न करें अनदेखा, वरना बढ़ जाएंगी मुश्किलें

    बुध देव के मंत्र

    बुध स्तोत्र के साथ-साथ आप बुधवार के दिन बुधदेव के मंत्रों का भी जप कर सकते हैं। इससे भी कुंडली में बुध की स्थिति को मजबूत करने में सहायता मिलती है। 

    • ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः
    • ॐ बुं बुधाय नमः
    • ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः
    • ॐ प्रियङ्गुलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम्। सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम्।
    • ॐ सौम्यरुपाय विद्महे वाणेशाय धीमहि तन्नौ सौम्यः प्रचोदयात्।

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।