Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budh Stotram: बुधवार के दिन जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ, कुंडली में मजबूत होगा बुध ग्रह

    Updated: Wed, 07 Aug 2024 07:30 AM (IST)

    गणेश जी की आराधना के लिए बुधवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है। इसी प्रकार बुध देव की कृपा प्राप्ति के लिए भी यह दिन उत्तम है। माना जाता है कि कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होने पर जातक को जीवन में अच्छे परिणाम मिलते हैं। ऐसे में बुध ग्रह को मजबूती के लिए बुधवार के दिन ये काम कर सकते हैं।

    Hero Image
    Budh Stotram बुधवार को जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है, क्योंकि किसी भी काम की शुरुआत से पहले यदि भगवान गणेश की पूजा की जाए, तो इससे उस काम में कोई बाधा नहीं आती। ऐसे में भगवान गणेश की कृपा के लिए उनकी पूजा में कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपको इसके केवल शुभ परिणाम ही मिलें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुध स्तोत्र -

    पीताम्बर: पीतवपु किरीटी, चतुर्भुजो देवदु:खापहर्ता ।

    धर्मस्य धृक सोमसुत: सदा मे, सिंहाधिरुढ़ो वरदो बुधश्च ।।1।।

    प्रियंगुकनकश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम ।

    सौम्यं सौम्यगुणोपेतं नमामि शशिनन्दनम ।।2।।

    सोमसुनुर्बुधश्चैव सौम्य: सौम्यगुणान्वित: ।

    सदा शान्त: सदा क्षेमो नमामि शशिनन्दनम ।।3।।

    उत्पातरूपी जगतां चन्द्रपुत्रो महाद्युति: ।

    सूर्यप्रियकरोविद्वान पीडां हरतु मे बुधं ।।4।।

    शिरीषपुष्पसंकाशं कपिलीशो युवा पुन: ।

    सोमपुत्रो बुधश्चैव सदा शान्तिं प्रयच्छतु ।।5।।

    श्याम: शिरालश्चकलाविधिज्ञ:, कौतूहली कोमलवाग्विलासी ।

    रजोधिको मध्यमरूपधृक स्या-दाताम्रनेत्रो द्विजराजपुत्र: ।।6।।

    अहो चन्द्रासुत श्रीमन मागधर्मासमुदभव: ।

    अत्रिगोत्रश्चतुर्बाहु: खड्गखेटकधारक: ।।7।।

    गदाधरो नृसिंहस्थ: स्वर्णनाभसमन्वित: ।

    केतकीद्रुमपत्राभ: इन्द्रविष्णुप्रपूजित: ।।8।।

    ज्ञेयो बुध: पण्डितश्च रोहिणेयश्च सोमज: ।

    कुमारो राजपुत्रश्च शैशवे शशिनन्दन: ।।9।।

    गुरुपुत्रश्च तारेयो विबुधो बोधनस्तथा ।

    सौम्य: सौम्यगुणोपेतो रत्नदानफलप्रद: ।।10।।

    एतानि बुधनामानि प्रात: काले पठेन्नर: ।

    बुद्धिर्विवृद्धितां याति बुधपीडा न जायते ।।11।।

    ।। इति मंत्रमहार्णवे बुधस्तोत्रम ।।

    यह भी पढ़ें -  Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन पूजा के समय करें ये 5 आसान उपाय, पूरी होगी मनचाही मुराद

    मिलते हैं ये लाभ

    कुंडली में बुध ग्रह बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। ऐसे में आप हर बुधवार या नियमित रूप से बुध स्तोत्र का पाठ करके कुंडली बुध ग्रह को मजबूत कर सकते हैं। इसका 108 बार जाप करने बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है। बुध स्तोत्र का जाप करते समय हरे रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। ऐसा करने से बुध देव की कृपा आप पर बनी रहेगी। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, कुंडली में बुध ग्रह के मजबूत होने पर जातक मधुरभाषी बनता है। साथ ही उस जातक की स्मरण शक्ति भी बहुत तेज होती है। कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी रहने पर जातक जीवन में सफलता हासिल करता है।

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

    comedy show banner
    comedy show banner