Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budhaditya Yoga: 16 नवंबर को बुध-सूर्य की युति से बन रहा बुधादित्य योग, इन राशियों को मिलेगा अपार धनलाभ

    By Shivani SinghEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 02:27 PM (IST)

    Budhaditya Yoga ज्योतिष गणना के अनुसार जब किसी राशि में सूर्य और बुध की युति होती है तो बुधादित्य योग बनता है। बुधादित्य योग का असर हर राशि के जातकों ...और पढ़ें

    Hero Image
    Budhaditya Yoga: 16 नवंबर को बुध-सूर्य की युति से बन रहा बुधादित्य योग

    नई दिल्ली, Budhaditya Yoga: ज्योतिष गणना के अनुसार, बीते 13 नवंबर को बुध ग्रह तुला राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर गए थे। वहीं 16 नवंबर को इसी राशि में सूर्य ग्रह भी प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति से बुधादित्य योग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधादित्य योग बनने से मान-सम्मान और धन वैभव की प्राप्ति होती है। जानिए वृश्चिक राशि पर बने बुधादित्य योग बनने से किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेष राशि

    सूर्य और बुध की युति से बने बुधादित्य योग से मेष राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है। इस राशि के जातकों को रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। बिजनेस में निवेश करना चाहते हैं तो उसमें कई गुना अधिक लाभ मिल सकता है। नौकरी में भी प्रमोशन मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। लंबे समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई में आपको सक्सेस मिलेगी।

    मिथुन राशि

    मिथुन राशि के जातकों के लिए भी बुधादित्य योग शुभ साबित होने वाला है। लंबे समय से रुका हुआ काम एक बार फिर सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता हासिल होगी। ऑफिस में उच्च अधिकारियों से संबंध अच्छे बनेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को भी सफलता मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी।

    कन्या राशि

    कन्या राशि के जातकों के लिए बुधादित्य योग कई खुशियां लेकर आने वाला है। इस राशि के जातकों के परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। कार्य स्थल में आपके काम की प्रशंसा होगी जो आगे प्रमोशन का कारण बन सकता है। इंटरव्यू में भी सफलता हासिल हो सकती है।

    सिंह राशि

    सिंह राशि के जातकों के लिए भी बुधादित्य योग अच्छा साबित हो सकता है। लंबे समय से जिस काम में असफलता हासिल हो रही है अब उन्हें आप जरूर सफल होंगे। नौकरी पेशा करने वालों के लिए भी ये योग अच्छा साबित होगा। वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ेगी।

    वृश्चिक राशि

    इसी राशि में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगी। इसके साथ ही आय का स्त्रोत बढ़ेगा। 

    Pic Credit- Freepik

    डिसक्लेमर

    इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।