नई दिल्ली, अध्यात्मिक डेस्क | Budhaditya Rajyog, Surya-Budh Yuti: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह गोचर और युति को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ग्रहों की युति का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है, साथ ही इनके कारण विभिन्न प्रकार के योग का निर्माण भी होता है. यह योग कुछ राशियों के लिए शुभ होते हैं तो कुछ लिए अशुभ माने जाते हैं। बता दें कि 7 फरवरी 2023 (Budh Gochar 2023 Date) को बुध देव मकर राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में पहले से सूर्य देव उपस्थित हैं, ऐसे में मकर राशि में सूर्य और बुध की युति का संयोग बनेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि सूर्य-बुध की युति के कारण बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ेगा। लेकिन इन सभी तीन राशियां ऐसी हैं जिन्हें बुधादित्य राजयोग से बहुत लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं-
मेष राशि
मेष राशि के जातकों पर बुधादित्य राजयोग का शुभ प्रभाव पड़ेगा। इस अवधि में कार्य और कारोबार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा और पदोन्नति के भी संकेत मिल रहे हैं। रोजगार की तलाश कर रहे जातकों को भी इस अवधि में सफलता प्राप्त हो सकती है।
मकर राशि
सूर्य और बुध की युति का शुभ प्रभाव मकर राशि के जातकों पर भी पड़ेगा। इस अवधि में पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा और संबंध मजबूत होंगे। योग्य साथी की खोज में जुटे जातकों को इस अवधि में अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। साझेदारी में शुरू किए गए कारोबार में लाभ मिलने के संकेत हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों पर बुध गोचर और बुधादित्य राजयोग का शुभ प्रभाव पड़ेगा। जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए अच्छे संस्थान की तलाश कर रहे हैं, उन्हें इस अवधि में सफलता प्राप्त होगी। शिक्षा के क्षेत्र में भी छात्रों के यह समय शुभ है। प्रेम के क्षेत्र में भी साथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे।

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।