Budh Gochar 2023: जल्द शुरू होने वाले हैं इन तीन राशियों के अच्छे दिन, बुध करेंगे राशि परिवर्तन
Budh Gochar 2023 ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सभी ग्रह एक अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्म ...और पढ़ें

नई दिल्ली, आध्यात्म डेस्क | Budh Gochar 2023: बुध ग्रह को बुद्धि और तर्क के कारक ग्रह माने जाते हैं। जिस राशि पर बुध की शुभ दृष्टि होती है, उन्हें इन क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होती है। ज्योतिष पंचांग के अनुसार, 7 जून को शाम 07:45 पर बुध वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि वृषभ राशि में बुध ग्रह के प्रवेश से सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। लेकिन इस दौरान कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस अवधि में आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। आइए जानते हैं, किन-किन राशियों को मिलेगा बुध गोचर से लाभ?
वृषभ राशि
बुध इस राशि के पहले भाग में गोचर करेंगे, जिससे इस राशि को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। वहीं आय के क्षेत्र में भी नहीं स्रोत खुल सकते हैं। इस दौरान धन लाभ के भी संकेत मिल रहे हैं। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें भी इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकती है। कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के भी योग बन रहे हैं।
कन्या राशि
ज्योतिष विज्ञानों के अनुसार, बुध कन्या राशि के नवम भाव में गोचर कर रहे हैं। इस दौरान कन्या राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में सफलता प्राप्त हो सकती है। जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें भी नए अवसर प्राप्त होंगे। आय के भी नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। इस अवधि में नया व्यापार या व्यवसाय शुरू करने से जातक को लाभ मिल सकता है।
मकर राशि
मकर राशि के पांचवें भाव में बुध गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान जातकों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। साथ ही परिवार व दोस्तों के साथ तीर्थ यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। व्यापार क्षेत्र में भी सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है। यह समय निवेश के लिए अच्छा माना जा रहा है। इससे लाभ प्राप्त होगा, इसके अच्छे संकेत मिल रहे हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।