Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budh Gochar 2022: अगस्त की शुरुआत में इन 4 राशियों की बदल जाएगी किस्मत, बुध के गोचर से होंगे हर काम पूरे

    By Shivani SinghEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 12:47 PM (IST)

    Budh Gochar 2022 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह अगस्त माह के पहले ही दिन राशि परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसे में कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। वहीं कुछ राशियां ऐसी भी है जिन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलने के साथ धन लाभ मिलेगा।

    Hero Image
    Budh Gochar 2022: अगस्त शुरू होते ही इन 4 राशियों को मिलेगा लाभ

    नई दिल्ली, Budha Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका शुभ या अशुभ असर 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है। वहीं अगस्त माह की शुरुआत में ही बुध ग्रह राशि परिवर्तन कर रहा है, जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 1 अगस्त को तड़के 03 बजकर 45 मिनट पर कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं। बुध के गोचर करने से कारोबार में वृद्धि होगी। लेकिन कई राशियों के जीवन में थोड़े उतार चढ़ाव आ सकते हैं। जानिए बुध के सिंह राशि में गोचर करने से किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ।

    बुध के गोचर से इन राशियों को मिलेगा लाभ

    मेष राशि

    इस राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर काफी लाभकारी साबित होगा। व्यापार में वृद्धि होगी। रुके हुए काम पूरे होंगे। ऑफिस में काम का बोझ कम होगा। किसी कारण आपको यात्रा के लिए जाना पड़ सकता है। संतान की तरफ से शुभ समाचार मिल सकता है।

    सिंह राशि

    सिंह राशि में ही बुध का गोचर हो रहा है। इस राशि में बुध लग्न भाव यानी पहले स्थान में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को काफी लाभ मिलने का आसार है। अगर बिजनेस में कोई योजना बना रहे हैं, तो इस अंतराल में कर डालना बेहतर होगा। बिजनेस के साथ-साथ नौकरी में भी लाभ मिलेगा।

    कन्या राशि

    कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का राशि परिवर्तन करना लाभकारी हो सकता है। जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें जरूर सफलता हासिल होगी बिजनेस करने वालों को भी अच्छी आमदनी होगी। लेकिन मौसम बदलने के कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।

    धनु राशि

    धनु राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। इसके साथ ही रुके हुए काम फिर से पूरे होंगे। ऑफिस में आपके कार्य की प्रशंसा की जाएगी। वहीं जिन जातकों की शादी नहीं हुई है। उनके लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं।

    कुंभ राशि

    बुध के गोचर से इस राशि के जातकों का समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। ऑफिस में आपके कार्य की बॉस प्रशंसा करेंगे। परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। इसके साथ ही अगर परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो बिना देर किए निकल जाए। अधूरे पड़े काम भी पूरे होंगे।

    Pic Credit- instagram/gurudev.g.d.vashist/

    डिसक्लेमर

    'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।