Budh Dosh Upay: बुध दोष से मुक्ति के लिए बुधवार के दिन करें ये उपाय, मिलेगा लाभ
Budh Dosh Upay ज्योतिष शास्त्र में बुध देव को बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रहों में गिना जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि जिस जातक की कुंडली में बुध दोष है उन्हें बुधवार के दिन कुछ उपाय करने चाहिए।

नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । Budh Dosh Upay, Budhwar ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह दोष को बहुत ही महत्वपूर्ण बन जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस जातक की कुंडली में ग्रह दोष होता है, उसे कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन सबमें बुध दोष को बहुत नकारात्मक माना जाता है। आपको बता दें कि जिस जातक की कुंडली में बुध ग्रह उच्च स्थिति में नहीं होते हैं, इस स्थिति में जातक को बुद्ध दोष का सामना करना पड़ता है। इस दोष के कारण जातक को आत्मविश्वास में कमी, बालों का रोग, त्वचा संबंधित रोग इत्यादि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में यदि बुध ग्रह कमजोर स्थिति में है तो व्यक्ति को वाणी की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बुध देव से वाणी के स्वामी भी माने जाते हैं। हालांकि, बुध दोष के विषय में जातकों अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि बुध देव को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक बुधवार के दिन जातक कुछ आसान उपाय करके इस दोष से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं-
बुध ग्रह का व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बुध युवराज ग्रह माने जाते हैं। साथ ही ये कन्या और मिथुन राशि के स्वामी हैं और मजबूत स्थिति में होने से जातक की बुद्धि तेज होती है। जिस जातक की कुंडली में बुध उच्च स्थान पर होते हैं, उसे आर्थिक क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है। वहीं जो लोग बुध दोष से प्रभावित होते हैं, उन्हें इन्हीं क्षेत्रों में हानि का सामना करना पड़ता है।
बुधवार के दिन करें यह उपाय
बुध देव को प्रसन्न करने के लिए जातक को बुधवार के दिन हरे रंग का वस्त्र पहनना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से बुध दोष दूर हो जाता है, साथ ही इस दिन गाय को हरी घास खिलाना चाहिए। इन कार्यों को करने से बुध देव प्रसन्न होते हैं।
दान और ध्यान से मिलेगा लाभ
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का दान करने से या इसका हलवा बनाकर सेवन करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है। साथ ही जातक को इस ग्रह दोष से मुक्ति मिल जाती है। ज्योतिष विद्वान यह भी बताते हैं कि बुधवार के दिन बुध देव के बीज मंत्र 'ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:' का जाप करने से भी कुंडली में यह ग्रह दोष समाप्त हो जाता है। इसके साथ बुधवार के दिन गणेश जी को लड्डू और दूर्वा चढ़ाने से भी यह लाभ मिलता है।
करें भगवान विष्णु की उपासना
शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि बुधवार के दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से भी बुध ग्रह प्रसन्न हो जाते हैं। इसलिए इस दिन भगवान विष्णु को चंदन का तिलक लगाएं और धूप-दीप जलाकर इस दोष से निवारण के लिए प्रार्थना करें। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आ रही कई प्रकार की समस्याएं समाप्त हो सकती हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।